बॉलीवुड में इन दिनों The Kerala Story फ़िल्म की वजह से एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. अदा इससे पहले भी कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें जो पॉपुलरिटी इस फ़िल्म से मिली है वो पहले कभी नहीं मिली. इस कंट्रोवर्शल फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. फ़िल्म कमाई में अब तक साल 2023 की कई बड़ी फ़िल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अदा शर्मा की फ़िल्म The Kerala Story 14 दिनों में 172.09 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
ये भी पढ़िए: ‘लीज़ा सिंह’ से लेकर ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ तक, ये हैं The Kerala Story फ़ेम अदा शर्मा के 10 क़िरदार
असल ज़िंदगी में कौन हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई में रहने वाले एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता एस. एल. शर्मा मूलरूप से तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले थे जो इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन हुआ करते थे. जबकि उनकी मां शीला शर्मा केरल के पलक्कड़ की मलयाली फ़ैमली से ताल्लुक रखती हैं, जो एक इंडियन क्लासिकल डांसर और मल्लखंभ योगा प्रेक्टिशनर भी हैं. अदा ने मुंबई के बांद्रा में स्थित Auxilium Convent High School से पढ़ाई की है.
अदा शर्मा जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थीं, तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भविष्य में अभिनेत्री ही बनेंगी. एक्टिंग के चक्कर में वो दसवीं के बाद स्कूल छोड़ देना चाहती थीं, लेकिन माता-पिता के समझाने पर उन्होंने बारहवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी. अदा 3 साल की उम्र से ही डांस करती आ रही हैं, उन्होंने मुंबई में Natraj Gopi Krishna Kathak Dance Academy से कथक में स्नातक किया है. अदा ने जैज़ और बैले के अलावा अमेरिका में 4 महीनों के लिए साल्सा डांस भी सीखा था.
अदा शर्मा (Adah Sharma) टेलेंट का खज़ाना हैं. केवल एक्टिंग और डांस ही नहीं वो भारतीय हथियार-आधारित मार्शल आर्ट सिलंबम की प्रेक्टिशनर भी हैं. इसके अलावा अदा शर्मा एक बेहतरीन जिमनास्ट भी हैं. वो हिंदी, इंग्लिश और मराठी भाषा अच्छे से बोल लेती हैं.
कब किया था एक्टिंग डेब्यू?
अदा शर्मा ने काफ़ी छोटी उम्र से ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे, लेकिन कम उम्र और घुंघराले बालों की वजह से सेलेक्ट नहीं हो पाईं. आख़िरकार साल 2009 विक्रम भट्ट की हॉरर फ़िल्म 1920 के लिए उन्हें कास्ट कर लिया गया. तब उनकी उम्र केवल 17 साल थी. ये अदा की डेब्यू फ़िल्म थी. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही और दर्शकों को अदा की अदाकारी काफ़ी पसंद आई. इसके बाद वो ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो 2’, ‘बाइपास रोड’, ‘कमांडो 3’, ‘सेल्फ़ी’ फ़िल्मों में नज़र आयीं. इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में भी की.
क्यों बदलना पड़ा अपना नाम?
अदा शर्मा (Adah Sharma) का असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर (Chamundeshwari Iyer) है. यूट्यूबर पावनी मल्होत्रा से बातचीत के दौरान अदा ने बताया कि लोगों को उनके नाम का उच्चारण करने में मुश्किल होती थी, इसकी वजह से वो ढंग से उनका नाम भी नहीं बोल पाते थे. इसीलिए उन्होंने अपना नाम ‘चामुंडेश्वरी’ से बदलकर ‘अदा’ कर लिया.
रिपोर्टर बनकर अदा शर्मा ने लोगों से जाना The Kerala Story उन्हें कैसी लगी?
ये भी पढ़िए: महंगी कारों की शौक़ीन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा, जानिए उनकी Net Worth