The Kerala Story Film Twitter Reviews: पॉपुलर निर्देशक सुदीप्तो सेन की विवादित फ़िल्म 5 मई को रिलीज़ हो गई है. फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर ने जमकर बवाल मचाया था. अब फ़िल्म को देखने बाद लोग अपने रिव्यूज़ दे रहे हैं. कथित रूप से इसमें दिखाया गया है कि केरल की ’32 हज़ार’ लड़कियों का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन कर दिया गया और उन्होंने ISIS संगठन द्वारा आतंकी बनाया गया. हालांकि, इन आंकड़ों को लेकर ही बवाल मचा है.

गलत आंकड़े पेश करने का दावा करके इस फ़िल्म को रिलीज़ ना होने देने के लिए कुछ लोग कोर्ट तक गए. अब भी इसपर केस जारी है. एक्ट्रेस अदा शर्मा और अन्य फ़ीमेल एक्ट्रेसेस इस फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आ रही हैं (The Kerala Story Cast) जिसपर लोगों ने अपने मिले-जुले रिएक्शंस दिए हैं. कुछ लोग तो इस फ़िल्म को ‘इस्लामोफ़ोबिया‘ भी कह रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं लोगों का इस फ़िल्म पर क्या कहना है (The Kerala Story Movie Reactions on Twitter)

ये भी पढ़ें: क्यों हो रही है फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की मांग? जानिए क्या है पूरा विवाद

News18

The Kerala Story Film Twitter Reactions

फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का जमकर विरोध किया जा रहा है. कुछ समुदाय और राजनैतिक दलों ने सामने आकर इसे बॉयकॉट करना भी शुरू कर दिया. जिसके बाद इस फ़िल्म्स कुछ बदलाव किए गए और फ़िर इसे रिलीज़ किया गया. बता दें कि Censor Board ने इसमें 10 सीन्स को बदलने का आदेश दिया था.

चलिए देखते हैं लोगों का सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म पर क्या कहना है (The Kerala Story Film Reviews On Social Media)

https://twitter.com/PAPA__Tweets/status/1654371864712454146?t=fFcb0Dgj-C_W20mUgXPSLg&s=19
https://twitter.com/team_hyv/status/1654380069073326082?t=QQKVL2I4vieZeKSQSDN60A&s=19
https://twitter.com/koimoi_com/status/1654382418621792258?s=20
https://twitter.com/KoyalTripathi_/status/1654361358216105984?s=20
https://twitter.com/Ex_NRI/status/1654349233364013057?s=20

इस फ़िल्म को कुछ लोगों ने ख़ूब प्यार दिया तो किसी को ये फ़िल्म एक ‘Propaganda’ लगी. लेकिन अगर हम इसका पॉज़िटिव साइड देखें तो कुछ जगहों पर इस फ़िल्म को देखने के लिए महिलाओं के लिए फ़्री टिकट भी मिल रही है.

क्या ये फ़िल्म आपने अभी तक देखी?