बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक विपुल शाह (Vipul Shah) ने द केरल स्टोरी के बाद अपनी अगली फ़िल्म बस्तर का ऐलान भी कर दिया है. मेकर्स ने 26 जून को Bastar फ़िल्म का पोस्टर जारी करते हुए देश में फिर से तूफ़ान लाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, मेकर्स ने फ़िलहाल फ़िल्म की कहानी और कास्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट का ख़ुलासा ज़रूर कर दिया है. ये फ़िल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
देश में तूफ़ान ला देगी ये फ़िल्म
फ़िल्म के टाइटल और अनाउंसमेंट पोस्टर से ही आप समझ गए होंगे कि इसकी स्टोरी क्या होने वाली है! बाकी रही बची कसर इसकी टैगलाइन ने पूरी कर दी है, जिसके पोस्टर में लिखा है- “वो छिपा हुआ सच जो देश में तूफ़ान ला देगा”. जाहिर सी बात है प्रोड्यूसर विपुल शाह की पिछली फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ काफ़ी कंट्रोवर्शियल रही थी. बस्तर फ़िल्म से भी इसी तरह की उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
बता दें कि बस्तर, छत्तीसगढ़ का वो इलाक़ा है जो सालों से नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन फ़िल्म में केवल इस नक्सलाइट एरिया की कहानी ही नहीं, बल्कि मसाला लगाकर ‘लाल सलाम’ वालों की गतिविधियों को भी दिखाया जायेगा.
फ़िल्म का पोस्टर काफ़ी इंटरेस्टिंग लग रहा है. इसने लोगों के अंदर उत्सुकता पैदा कर दी है. विपुल अमृतलाल शाह की ये फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी और चौंकाने वाली व आंखें खोलने वाली होगी.
ये भी पढ़िए: 6 महीने में 10 बड़ी फ़्लॉप मूवीज़, आदिपुरुष से लेकर तमाम फ़िल्में जिन्होंने दर्शकों को किया निराश