भारत के महान उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय ने बंगाली भाषा में कई बेहतरीन उपन्यास लिखे थे, लेकिन उनका रोमांटिक उपन्यास देवदास (Devdas) सबसे प्रसिद्ध हुआ था. ये नॉवेल 30 जून, 1917 को पब्लिश हुआ था. दावा है कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ से प्रेरित होकर अब तक अलग-अलग भाषाओं की 20 फ़िल्में बन चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. भारतीय सिनेमा में देवदास उपन्यास से प्रेरित पहली फ़िल्म सन 1928 में बनी थी. इस फ़िल्म का नाम भी ‘देवदास’ ही था. बाद में इसकी कई रीमेक फ़िल्में बनीं और सभी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुईं. इसीलिए आज हम आपको ‘देवदास’ नाम से बनीं 18 फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! कभी मज़दूरी की, तो कभी सड़कों पर बेचे पेन, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

1- देवदास (1928)

भारतीय सिनेमा की पहली ‘देवदास’ आज से क़रीब 95 साल पहले सन 1928 में बनी थी. ये एक एक साइलेंट मूवी थी. इसके डायरेक्टर नरेश मित्रा थे. फ़िल्म में फानी बर्मा, तारकबाला, निहारबाला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

imdb

2- देवदास (1935)

हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक पीसी बरुआ ने साल 1935 में ‘हिन्दी और बंगाली’ भाषा में ‘देवदास’ फ़िल्म बनाई थी. ये हिंदी सिनेमा की पहली बोलती हुई ‘देवदास’ फ़िल्म थी. इस बेहतरीन फ़िल्म में के.एल. सहगल ने लीड रोल निभाया था.

wikipedia

3- देवदास (1936)

साल 1936 में प्रमथेश बरुआ द्वारा निर्देशित ‘देवदास’ एक हिंदी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में के.एल. सहगल ने देवदास की भूमिका निभाई थी. जबकि पार्वती के रूप में जमुना बरुआ और चंद्रमुखी के रूप में राजकुमारी ने लीड रोल निभाए थे.

imdb

4- देवदास (1937)

साल 1937 में बनी देवदास एक असमिया फ़िल्म थी. इसका निर्देशन भी प्रमथेश बरुआ ने ही किया था. इस फ़िल्म में फ़ानी सरमा ने देवदास की भूमिका, मोहिनी ने चंद्रमुखी और जुबैदा ने पारो की भूमिका निभाई थी.

timesofindia

5- देवदासु (1953)

इस फ़िल्म के लीड एक्टर भी के.एल. सहगल ही थे. इसे मशहूर तेलुगू-तमिल डायरेक्टर वेदान्तम राघावैया ने बनाया था. पहली बार फ़िल्म का नाम बदलकर ‘देवदास’ से ‘देवदासु’ किया गया था. इस फ़िल्म में ‘देवदास’ का रोल ‘नागेश्वर राव’ ने निभाया था.

timesofindia

6- देवदास (1955)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय ने 1955 में हिंदी फ़िल्म ‘देवदास’ बनाई थी. ये फ़िल्म बेहद सफल रही थी. फ़िल्म में देवदास का रोल दिलीप कुमार ने निभाया था. इसके अलावा फ़िल्म में वैजयंती माला और सुचित्रा सेन भी लीड रोल में थीं.

Primevideo

7- देवदास (1965)

बॉलीवुड निर्देशन ख़्वाज़ा सरफ़राज़ ने साल 1965 में पहली बार ‘देवदास’ फ़िल्म को उर्दू भाषा में बनाया था. इस फ़िल्म में शमीम आरा, सुल्तान राही और हबीबुर रहमान लीड रोल में नज़र आये थे.

imdb

8- देवदास (1974)

साल 1974 में विजया निर्मला द्वारा निर्देशित ‘देवदास’ तेलुगु फ़िल्म थी. फ़िल्म में कृष्णा घत्तमानेनी, पसुपुलेटी रमेश नायडू और विजया निर्मला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

telugulyricsworld

9- देवदास (1979)

बंगाली फ़िल्मों के मशहूर निर्देशक उत्तम कुमार ने भी साल 1979 में देवदास को बंगाली भाषा में बनाया था. इस फ़िल्म में सौमित्र चटर्जी, उत्तम कुमार, सुमित्रा मुखर्जी और सुप्रिया चौधरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

psychopharmacology2021

ये भी पढ़िए: जानिए ‘लव कुश’ धारावाहिक में ‘लव’ का रोल निभाने वाला एक्टर आज कहां है और क्या कर रहा है

10- देवदास (1982)

ये एक बंगाली भाषा की फ़िल्म थी. ये शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित पहली बांग्लादेशी संस्करण था और बांग्लादेश की पहली कलर फ़िल्म भी थी. ये चाशी नज़रुल इस्लाम द्वारा निर्देशित दो संस्करणों में से पहला था.

wikipedia

11- देवदास (1989)

साल 1989 बनी देवदास एक मलयालम फ़िल्म थी, जो शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित है. इस फ़िल्म में देवदास की भूमिका वेणु नागावल्ली निभाई थी.

justdial

12- देवदास (2002)

साल 2002 में जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ‘देवदास’ को भव्य तरीके से पेश किया था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

imdb

13- देवदास (2002)

साल 2002 में ही मशहूर निर्देशक शक्ति सामंत ने बंगाली भाषा में ‘देवदास’ फ़िल्म बनी थी. इस फ़िल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी ने देवदास की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फ़िल्म में अर्पिता पाल, तापस पॉल और इंद्राणी हलदर भी नज़र आई थीं.

imdb

14- देवदासु (2006)

ये तेलुगु में भाषा में बनी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण वाई. वी. एस. चौधरी ने किया है. फ़िल्म में राम पोथीनेनी और इलियाना डिक्रूज़ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सयाजी शिंदे सहायक भूमिका में हैं.

wikipedia

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड के ये 9 मशहूर डायरेक्टर, अपनी ही फ़िल्मों में एक्टिंग करते हुए आ चुके हैं नज़र

15- देव डी (2008)

आख़िरी बार साल 2008 में अनुराग कश्यप ने ‘देव डी’ नाम से ‘मॉर्डन देवदास’ बनाई थी. इस आधुनिक ‘देवदास’ में अभय देओल, माही गिल, कल्कि कोचलिन जैसे सितारे नज़र आये थे. ये फ़िल्म भी लोगों पसंद आई थी.

rottentomatoes

16- देवदास (2010)

साल 2010 में बनीं ‘देवदास’ पाकिस्तानी उर्दू रोमांस फ़िल्म है. इकबाल कश्मीरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में ज़ारा शेख, मीरा और नदीम शाह मुख्य भूमिका में थे. ये फ़िल्म 6 मार्च 2010 को कराची के कैपरी सिनेमा में ही रिलीज़ हुई थी.

youtube

17- देवदास (2013)

ये एक बांग्लादेशी रोमांटिक फ़िल्म है, जो शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है. ये कहानी का दूसरा बांग्लादेशी और पांचवां बंगाली संस्करण है. इसका निर्देशन चाशी नजरूल इस्लाम ने किया था, जिन्होंने 1982 संस्करण का भी निर्देशन किया था.

imdb

18- दास देव (2018)

ये बॉलीवुड की रोमांटिक राजनीतिक थ्रिलर है. सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में राहुल भट्ट ने दास देव, ऋचा चड्ढा ने पारो और अदिति राव हैदरी ने चांदनी की भूमिका जबकि सहायक भूमिकाओं में सौरभ शुक्ला और विनीत कुमार सिंह नज़र आये थे.

wikipedia

19- देवादास (2018)

साल 2018 में रिलीज़ हुई देवादास तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है. श्रीराम आदित्य द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, नानी, आकांक्षा सिंह और रश्मिका मंदाना हैं.

wikipedia

ये भी पढ़िए: राकेश रोशन अपनी हर फ़िल्म का नाम ‘K’ से ही क्यों नाम रखते हैं, जानिए उनका ‘K’ कनेक्शन