फ़वाद ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, विकी कौशल और कार्तिक आर्यन को देख कर Awww…. करने वाली लड़कियां, शायद अब तक दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से नहीं मिली. वरना अब तक देश में कहर आ गया होता. वैसे, अगर दुबई के प्रिंस का पूरा नाम लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही है, तो आप लोग इन्हें प्यार से फ़ैज़ा कह कर भी बुला सकते हैं, जो कि इनका निक नेम है.  

dcd

दुबई के शाही परिवार में जन्म लेने वाले फ़ैज़ा वहां के सबसे योग्य कुंवारे हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग किसी अभिनेता या मॉडल से कम नहीं है. यही नहीं, प्रिंस इतने स्टाइलिश और हैंडसम हैं कि हर रोज़ इंस्टा पर उन्हें शादी के हज़ारों प्रस्ताव आते रहते हैं.  

View this post on Instagram

Weekend forecast 🏖🌤🚤🎣 #mydubai

A post shared by Fazza (@faz3) on

आपके क्यों का जवाब है प्रिंस फ़ैज़ा की ये शानदार तस्वीरें: 

1. प्रिंस को घूमने-फिरने का काफ़ी शौक है.  

View this post on Instagram

-11 🥶

A post shared by Fazza (@faz3) on

2. वो कभी सूट-बूट, तो कभी टोपी पहनकर यात्रा करते हुए दिखाई देते हैं.  

View this post on Instagram

#royalascot 💙 🐎

A post shared by Fazza (@faz3) on

3. फ़ैज़ा की स्कूली पढ़ाई दुबई से हुई है, तो वहीं स्नातक यूनाइटेड किंगडम स्थित RMAS से किया है.  

View this post on Instagram

#Yorkshire 👈🏼

A post shared by Fazza (@faz3) on

4. प्रिंस ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई की है. 

View this post on Instagram

#Skydeck #Chicago

A post shared by Fazza (@faz3) on

5. प्रिंस को घुड़सवारी का भी काफ़ी शौक है.  

View this post on Instagram

😁❤️🐎

A post shared by Fazza (@faz3) on

6. रफ़ एंड टफ़ दिखने वाले प्रिंस निजी ज़िंदगी में काफ़ी शांत स्वभाव के हैं.  

शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, दुबई के वर्तमान शासक और वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम के अगले उत्तराधिकारी हैं.  

View this post on Instagram

Good morning #visithatta صباح الخير

A post shared by Fazza (@faz3) on

दुबई के प्रिंस की तस्वीरें देख कर बस एक ही गाना याद आ रहा है. नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम तूने… तूने…  

चलो अब जल्दी से कमेंट में अपना हाल-ए-दिल बयां कर दो.