अपनी फ़ैमिली के साथ हम अपने सारे दुख और सारी ख़ुशियां शेयर करते हैं. मगर तब क्या हो जब फ़ैमली के लोग ही किसी एक मेंबर की मौत के ज़िम्मेदार हों? इसी सवाल के साथ रिलीज़ हो गया है वेब सीरीज़ The Raikar Case का ट्रेलर.

youtube

इस थ्रिलर वेब सीरीज़ में नील भूपालम, अतुल कुलकर्णी, अश्वनी भावे, पारुल गुलाटी जैसे स्टार्स हैं. इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक नौजवान ख़ुदख़ुशी कर लेता है. इस केस की छानबीन में लगे इंस्पेक्टर को पता चलता है कि ये एक मर्डर है, जिसके पीछे उसी के परिवार का हाथ है.

youtube

इसे सुलझाने की कोशिश में उसे इस फ़ैमिली के कई डार्क सीक्रेट्स पता चलते हैं. ऐसा लगता है कि सभी उस नौजवान को मारना चाहते थे. मगर ऐसा क्यों है, इसका जवाब तो इस वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा.

youtube

इस वेब सीरीज़ को Bodhi Tree Productions ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर हैं आदित्य सरपोतदार, जो कई मराठी फ़िल्में बना चुके हैं. दर्शक इसे 9 अप्रैल से Voot Select पर ऑनलाइन देख सकेंगे. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.