जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘रूही’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. अपने नाम को लेकर विवादों में रही ये फ़िल्म ये हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म आख़िरकार 11 मार्च को थियेटर में रिलीज़ होने जा रही है.
इस फ़िल्म के ट्रेलर में कुछ लोग फ़िरौती के लिए जान्हवी को किडनैप कर लेते हैं. इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह पर छुपा कर रखते हैं. इस दौरान जान्हवी के अंदर किसी चुड़ैल का साया घर कर जाता है. राजकुमार राव और वरुण शर्मा इसी चुड़ैल (जान्हवी कपूर) के प्यार कर बैठते हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि वो जिससे प्यार करते हैं वो चुड़ैल है, तो इनके होश उड़ जाते हैं.
इस फ़िल्म में दर्शकों को राजकुमार राव और वरुण शर्मा की ज़बरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. ये फ़िल्म आपको ‘स्त्री’ फ़िल्म की याद दिलाएगी. कुल मिलकर ये फ़िल्म आपको डराने के साथ साथ हंसाने का काम भी करेगी. इसी मज़ेदार कहानी को लेकर फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
इससे पहले जान्हवी कपूर ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘रूही’ फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा ‘इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है’. वहीं राजकुमार राव ने भी टीज़र शेयर करते हुए लिखा, ‘दुल्हन के तरह सजेंगे थिएटर. मगर दूल्हा ले जागी रोही! इस भूतिया शादी में सपना स्वागत है’.
बता दें कि इस फ़िल्म का नाम सबसे पहले ‘रूही अफ्ज़ा’ था, लेकिन इस पर शिकायत के बाद इसका नाम ‘रूही अफ़ज़ाना’ कर दिया गया. जब इस नाम को लेकर भी विवाद बढ़ने लगा तो मेकर्स ने फ़िल्म का नाम ‘रूही’ कर दिया.
हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित ‘रूही’ में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव के अलावा वरुण शर्मा भी हैं. इस फ़िल्म के मेकर्स इससे पहले ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म बना चुके हैं. मैडॉक फ़िल्म्स के दिनेश विजान इसका निर्माण कर रहे हैं.