आदर्श गौरव, राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म ‘द व्हाइठ टाइगर’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. 21 दिसंबर को इस फ़िल्म का अंग्रेज़ी ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. 

ट्रेलर में हमें कहानी के हर किरदार के कैरेक्टर की झलक मिलती है और हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि फ़िल्म की कहानी क्या होगी. 

ट्रेलर की शुरुआत में ही कहानी के नायक बलराम हलवाई (आदर्श गौरव) से होती है. आदर्श की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता जब अशोक (राजकुमार राव) और पिंकी (प्रियंका चोपड़ा) उसे अपना ड्राइवर रखते हैं.  

अशोक के पिता का किरदार निभाया है महेश मांजरेकर ने और वो बलराम को बार-बार उसकी ‘औकात’ दिखाते रहते हैं. अशोक और पिंकी एक बड़ी ग़लती करते हैं और उसका इल्ज़ाम बलराम पर डाल देते हैं. बलराम इसका बदला लेने की ठानता है और एक सफ़ल बिज़नेस खड़ा करता है.  

ट्रेलर के आख़िर में बलराम का इस डायलॉग को सुनकर, फ़िल्म देखने का उतावलापन बढ़ गया है.

‘हम तो बस वही हैं जो जग चुके हैं जबकि बाक़ी लोग सो ही रहे हैं अब तक’ 

फ़िल्म का ट्रेलर- 

फ़िल्म 22 जनवरी 2021 को नेटफ़िल्क्स पर रिलीज़ होगी.