इस फ्राइडे रिलीज़ हुई करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की ‘वीरे दी वेडिंग’ आपने भले ही देखी हो या नहीं, पर इसके बारे में आपने सोशल मीडिया पर ज़रूर पढ़ा होगा. ये फ़िल्म एक तूफ़ान की तरह आई है. अपने ओपनिंग डे पर ही इसने 10.70 करोड़ की कमाई करके साल की तीसरी Highest Grosser फ़िल्म बन गई है. कुछ लोग इस ‘All Girl’ फ़िल्म की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं बहुत से इसे ‘असंस्कारी’ बता रहे हैं और फ़िल्म को ट्रोल कर रहे हैं. चलिए फ़िल्म को पसंद या नापसंद करना एक पर्सनल निर्णय है, लेकिन कुछ ट्रोलर्स तो एक ट्वीट के बहकावे में आकर क्या ब्लंडर कर गए. कुछ ट्रोलर्स ने ‘वीरे दी वेडिंग’ को ट्रोल करने के लिए एक ही ट्वीट कॉपी कर दिया. ये सभी ट्रोलर्स अपने अपनी दादी के साथ एक एडल्ड फ़िल्म देखने गए और सब स्वरा भास्कर के Masturbation सीन को लेकर शर्मिंदा हैं.
मुंबई की Twitter यूज़र प्रिया शाह ने ट्वीट किया – ‘Hey @ReallySwara just watched #VeereDiWedding with my grandmother. We got embarrassed when that masturabation scene came on screen. As we came out of the theater my grandmother said ‘I am hindustan and I am ashamed of #VeereDiWedding’.
लेकिन सिर्फ़ प्रिया ही नहीं है जो अपनी दादी के साथ ये फ़िल्म देखने गई. प्रिया की तरह ही Firkiii, Hridaan, Amit Gorai और Mitronn नाम से Tweeter यूज़र ने भी बिल्कुल यही ट्वीट किया है.
क्या है इस ट्वीट की खासियत?
अब एक साथ सब अपनी दादी के साथ ये फ़िल्म क्यों देखने गए, ये तो वो ही बता सकते हैं. पर हम आपको इन ट्वीट्स के बारे में कुछ बताना चाहते हैं. इन सभी ट्वीट्स में Masturbation की गलत स्पेलिंग “masturabation” लिखी गई है और सब अपने आप को हिंदुस्तानी नहीं “हिंदुस्तान” बता रहे हैं. एक के साथ टाइपिंग मिस्टेक समझ आती है, लेकिन अब आप कॉपी-पेस्ट करेंगे तो हर किसी में वो गलती नज़र आएगी ही. वो क्या है न, नक़ल के लिए भी अक़्ल की ज़रूरत होती है और इन ट्रोलर्स में अक़्ल थोड़ी कम थी.
ये सभी ट्वीट्स देखकर एक यूज़र Joydas ने ट्वीट किया कि “For some weird reasons, people who can’t spell “Masturbation” are going to watch #VeereDiWedding with their Grandmothers and want answers from @ReallySwara,”.
Twitter यूज़र Karthik ने उन एक जैसे ट्वीट्स की फ़ोटो के साथ ट्वीट किया-
For some inexplicable reason, there seems to be a tremendous demand for Veere Di Wedding among Indian grandmothers, regardless of their alleged, consistent (word-to-word consistent!) opinion after the film. pic.twitter.com/VCn1wroHlf
— Karthik (@beastoftraal) June 2, 2018
इन ट्वीट्स के रेस्पॉन्स में Swara ने लिखा –
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Looks like a certain IT cell sponsored the tickets- or definitely the tweets !!!! 🤦🏾♀️🤦🏾♀️🤦🏾♀️😆😆😆😆 https://t.co/KIUqMoOLRG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही Swara के ख़िलाफ़ ट्वीट्स आने लगे थे –
Dear Hindus, if you have any self respect or dignity left, PLEASE do not watch any movie that stars @ReallySwara, Kareena Kapoor, @humasqureshi Kalki Koechlin, Sonam Kapoor and all other placard wala B grade actresses. Hit them where it hurts.
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) April 16, 2018
फिल्म के विरोध की क्या है वजह
अगर आप अब तक ये नहीं समझ पाए हैं कि ट्विटर पर इतने यूज़र्स इसके ख़िलाफ़ क्यों हैं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल इन एक्ट्रेसेज़ ने 8 साल की बच्ची के साथ हुए कठुआ रेप केस और मर्डर के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. उन्होंने Placard पकड़े फ़ोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था – “I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild. 8 years old. Gangraped. Murdered. In ‘Devi-sthaan temple. #Kathua.”. इसी के चलते उनकी फ़िल्म का विरोध किया जा रहा है और इसे ना देखने की अपील की जा रही है.
एक जैसे ट्वीट्स को देखकर लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है-
Hey @ReallySwara just watched #VeereDiWedding with my grandmother. I saw many sanskari grandmothers telling their sanskari grandchildren to tweet “I’m hindustan and i am ashamed of #VeereDiWedding“.
My chilled out grandmother told me to tweet about this.— Meghnad (@Memeghnad) June 2, 2018
Hey @ReallySwara , I went out to watch #VeereydiWedding today with my grandmother. When that masturbation scene came I looked at my side to see the reaction of my grandmother and realised I forgot to bring her 😂
Enjoyed the movie even more. Liked it !— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 2, 2018
ये सब देखकर तो एक ही बात याद आती है – कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.