2003 में आई कॉमेडी फ़िल्म(Bollywood Film) ‘हंगामा; ग़ज़ब हिट हुई थी. फ़िल्म की कॉमिक टाइमिंग इतनी परफ़ेक्ट है कि आज भी देखो तो हंसी आ जाती है. फ़िल्म में आपको कॉमेडी कॉन्टेंट अपार मिलेगा. हीरो- हीरोइन से लेकर विलन तक इस फ़िल्म में सभी नामी चेहरे थे. मगर फ़िल्म में एक साइड करैक्टर ऐसा भी था जिस के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. हम बात कर रहे हैं दूध वाले उर्फ़ कमिशन खोर ‘भोलू’ की. आया याद? 

 ये भी पढ़ें: विवाह फ़िल्म की ‘छोटी’ तो याद ही होगी, जानिए वो आजकल कहां है और क्या कर रही है 

hotstar/screenshot

अब तो याद आ ही गया होगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये खान है आजकल और क्या कर रहा है? 

भोलू का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अमीन गाज़ी है. अमीन मुंबई(Mumbai) में ही पैदा हुआ वहां पढ़े और छोटी सी ही उम्र में फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया. उनकी पहली फ़िल्म ‘लगान’ थी जिसमें उन्होंने टीपू का किरदार निभाया था. फ़िल्म कितनी हिट हुई थी ये हम सब को पता है. 

scoopwhoop

इसके बाद अमीन ने ‘मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वीमेन’, ‘हंगामा’, ‘खेले हम जी जान से’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. अमीन ने POGO चैनल पर Cambala Investigation Agency नाम का एक शो किया था वो भी काफ़ी प्रसिद्ध हुआ था. 

यही नहीं, वो जल्द ही गैंगस्टर विकास दुबे पत्र बन रही फ़िल्म ‘हनक’ में भी दिखाई देंगे. 

 ये भी पढ़ें: जानिए फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आजकल क्या कर रही हैं