रियलिटी टीवी(Indian Reality Show) शो का बेताज बादशाह है Bigg Boss जो कि साल 2006 से टीवी पर प्रसारित हो रहा है. हालांकि, हम में से अधिकतर लोग पहले से ही शो के बारे में बहुत कुछ जानते हैं और कुछ लोग तो शायद पहले ही सीज़न से फ़ॉलो कर रहे होंगे. मगर क्या 16 साल बाद भी आप बिग बॉस के पहले सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में सारी ख़बर रख रहे हैं? आइए, आपको दिखाते हैं सबके हाल और चाल.
अरशद वारसी (होस्ट)
अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरुआत 1987 महेश भट्ट की फ़िल्म ‘काश’ से की थी. इस फ़िल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह काम किया था. 1996 में ‘तेरे मेरे सपने’ फ़िल्म से अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया. अरशद ने 2020 में असुर सीरीज़ में बेहतरीन काम किया और फ़िलहाल उनकी अगली फ़िल्म बच्चन पांडेय आने वाली है.
1. राहुल रॉय
राहुल रॉय पहले सीज़न के विजेता थे. राहुल सुपर हिट फ़िल्म ‘आशिकी’ से जाने जाते हैं. हालांकि इसके बाद उनकी कोई भी फ़िल्म कुछ ख़ास नहीं चली.
2. कैरोल ग्रेसियस
कैरोल एक भारतीय सुपर मॉडल हैं. उन्होंने कुछ- कुछ बॉलीवुड गानों में डांसर की तरह भी काम किया है.
3. रवि किशन
रवि किशन एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता हैं. भोजपुरी सिनेमा के इलावा वह हिंदी और तेलुगु में भी काम करते हैं. यही नहीं वह आज के समय में लोक सभा के सदस्य भी हैं. उन्होंने 1992 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
4. राखी सावंत
मीडिया में ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ से मशहूर राखी सावंत आजकल हर दिन पापाराज़ी को नया- नया कॉन्टेंट दे रही हैं. उन्होंने 1997 में आई फ़िल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की है.
5. अमित साध
टीवी और फ़िल्म एक्टर अमित साध हाल फ़िलहाल में वेब सीरीज़ Breathe: Into the Shadows और अवरोध में अपने अच्छे काम के लिए बहुत चर्चा में थे. साध की पहली प्रमुख भूमिका नीना गुप्ता प्रोडक्शन ‘क्यों होता है प्यार’ में थी.
6. रुपाली गांगुली
टीवी अभिनेत्री, रुपाली गांगुली इन दिनों भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री हैं. वह ‘अनुपमा’ शो की लीड हैं. इससे पहले रुपाली साराभाई Vs साराभाई, भाभी, संजीवनी, काव्यांजलि, बा बहू और बेबी, कहानी घर घर की जैसी भूमिकाएं निभा चुकी हैं.
7. अनुपमा वर्मा
अनुपमा एक मॉडल हैं. वह VJ भी रह चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने एक दो शो में साइड रोल भी निभाए हैं.
8. आर्यन वैद
आर्यन एक मॉडल हैं. बिग बॉस में आने के बाद उन्होंने कुछ फ़िल्मों और सीरियल में भी काम किया है.
9. कश्मीरा शाह
कश्मीरा ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर की तरह की थी. उनकी पहली फ़िल्म ‘यस बॉस’ थी. हाल ही में, उनको बिग बॉस 15 के सीज़न में गेस्ट की तरह देखा गया है.
10. बॉबी डार्लिंग
बॉबी डार्लिंग ने 1999 में आई फ़िल्म ‘ताल’ में ड्रेस डिज़ाइनर के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड और रीजनल की फ़िल्मों में छोटे- छोटे कैमियो रोल किए हैं.
11. सलिल अंकोला
सलिल पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में थोड़ी एक्टिंग भी की है.
12. बाबा सहगल
हरजीत सिंह बाबा सहगल भारत के पहले Rapper हैं. बाबा सहगल ने बॉलीवुड से लेकर कई अलग क्षेत्रीय इंडस्ट्री में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: Big Boss में इन 10 जोड़ियों की मोहब्बत परवान चढ़ी थी लेकिन आज कौन साथ है और कौन नहीं, जानते हो?
बिग बॉस के सच्चे फैन हैं तो ये आर्टिकल बाक़ी घरवालों के साथ ज़रूर शेयर करें.