दुनिया की सबसे महंगी और लग्ज़री ‘वैनेटी वैन’ का नाम ‘eleMMent Palazzo’ है. इसकी क़ीमत क़रीब 18 करोड़ रुपये है. ऑस्ट्रियाई कंपनी ‘मार्ची मोबाइल’ द्वारा डिज़ाइन की गई ये 40 फुट लंबी ‘वैनेटी वैन’ अपने आप में एक चलता-फिरता घर है. इस वैन में हर तरह की लग्ज़री सुविधाएं मौजूद हैं. 

machinesreview

दुनिया में सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ बॉलीवुड स्टार्स रखते हैं. भारत में भी शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, संजय दत्त, ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख और कपिल शर्मा समेत कई बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी ‘वैनेटी वैन’ की क़ीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. 

आइये जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ किन-किन सेलेब्रिटीज़ के पास है-

1- अल्लू अर्जुन 

भारत में सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ साउथ इंडियन सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के पास है. इसकी क़ीमत 7 करोड़ रुपये के क़रीब है. Reddy Customs caravan द्वारा डिज़ाइन ये दुनिया के किसी भी एक्टर के पास सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ है. 

thetelugufilmnagar

2- शाहरुख़ ख़ान 

शाहरुख़ ख़ान के पास ‘Volvo BR9’ नाम की ‘वैनेटी वैन’ है. इसकी क़ीमत 5 करोड़ रुपये के क़रीब है. दिलीप छाबड़िया द्वारा डिज़ाइन 14 मीटर लंबी इस वैन में हर तरह की लग्ज़री सुविधाएं मौजूद हैं. 

3- सलमान ख़ान 

सलमान ख़ान की ‘वैनेटी वैन’ भी दिलीप छाबड़िया ने ही डिज़ाइन की है. इसकी क़ीमत 4 करोड़ रुपये के क़रीब है. भाईजान की इस लग्ज़री ‘वैनेटी वैन’ में दो कमरे, हॉल, टॉयलेट और वॉशरूम समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं.

inuth

4- संजय दत्त 

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी महंगी गाड़ियों के शौक़ीन है. संजू बाबा के ‘Van AXL’ नाम की ‘वैनिटी वैन’ है. रोज़ बोस द्वारा निर्मित ये वैनिटी वैन ‘द एयरफ़ोर्स 1’ से प्रेरित है. क़रीब 3.15 करोड़ रुपये की क़ीमत की इस वैन का इंटीरियर बेहद शानदार है. 

youtube

5- ऋतिक रोशन 

ऋतिक रोशन की ‘Mercedes V-Class’ वैनिटी वैन की क़ीमत क़रीब 3 करोड़ रुपये है. 12 मीटर लंबी ये ‘वैनिटी वैन’ 3 हिस्सों में बंटी हुई है. पहले हिस्से में ऑफ़िस, बीच में ऋतिक का बैडरूम, जबकि अंत में टॉयलेट और वॉशरूम हैं. 

inuth

6- अजय देवगन 

लग्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन के पास क़रीब 3 करोड़ रुपये की क़ीमत वाली ‘वैनिटी वैन’ है. अजय जहां भी शूटिंग के लिए होते हैं उनका ये चलते फिरता घर उनके साथ होता है. 

timesofindia

7- अक्षय कुमार 

ख़तरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार के महंगी ‘वैनिटी वैन’ ही नहीं, बल्कि प्राइवेट जेट भी है. उनकी ‘वैनिटी वैन’ की क़ीमत 2.9 करोड़ रुपये के क़रीब है. अक्षय की ये ‘वैनिटी वैन’ 14 मीटर लंबी है.

indianauto

8- रणबीर कपूर 

रणबीर कपूर भले ही महंगी गाड़ियों के ज़्यादा शौक़ीन न हों, लेकिन उनकी ‘वैनिटी वैन’ काफ़ी महंगी है. रणबीर की इस वैन की क़ीमत 2.6 करोड़ रुपये के क़रीब है. इसमें बैडरूम, टॉयलेट व वॉशरूम के अलावा गेमिंग ज़ोन भी है. 

postoast

9- रितेश देशमुख 

रितेश देशमुख के पास भी महंगी ‘वैनिटी वैन’ है जिसकी क़ीमत 2.5 करोड़ रुपये के क़रीब है. इसमें बैडरूम, टॉयलेट, वॉशरूम के अलावा बच्चों के लिए एक बेबी रूम भी है.

postoast

10- दीपिका पादुकोण 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की लग्ज़री ‘वैनिटी वैन’ की क़ीमत 2 करोड़ रुपये के क़रीब है. 3 हिस्सों में बंटी इस वैन के पहला हिस्सा प्राइवेट ज़ोन, दूसरे हिस्से में सिटिंग एरिया है. जबकि तीसरे हिस्से में स्टाफ़ एरिया के साथ ही पेंट्री व वॉशरूम है. 

postoast