चंडीगढ़ भारत के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक है. रहने के हिसाब से चंडीगढ़ भारत के प्रमुख शहरों में से एक है. पंजाबियों की आन, बान और शान है चंडीगढ़. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर पंजाबी की ख़्वाहिश होती है कि उसका भी चंडीगढ़ में ख़ुद का घर हो. पंजाब और हरियाणा के अमीर लोग इसी शहर में रहते हैं.

आज हम आपको इस शहर की एक और ख़ूबी के बारे में भी बताने जा रहे हैं. चंडीगढ़ सिर्फ़ अमीरों की है नहीं, बल्कि कलाकारों की जननी भी है. मतलब ये कि इस शहर ने बॉलीवुड को कई कलाकार दिए हैं. आज हम उसी का ज़िक्र करने जा रहे हैं.

आइये जानते हैं कौन-कौन से बॉलीवुड एक्टर चंडीगढ़ से हैं?  

1- आयुष्मान खुराना 

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का आता है. आयुष्मान चंडीगढ़ में ही पैदा हुए थे. रेडियो जॉकी से बॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाले आयुष्मान एमटीवी ‘रोडीज़ 2’ के विनर रह चुके हैं. इसके बाद आयुष्मान ने साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

scroll

2- यामी गौतम 

‘फ़ेयर एंड लवली’ के एड से घर-घर में पहचान बनाने वाली यामी गौतम वैसे तो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. लेकिन वो चंडीगढ़ में पली बढ़ीं हैं. यामी ने साल 2008 ‘चांद के पार चलो’ सीरियल से टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2012 में आयुष्मान के साथ ‘विकी डोनर’ उनकी पहली फ़िल्म थी.

india

3- गुल पनाग 

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में ही हुआ था. गुल ने साल 2003 में आई फ़िल्म ‘धूप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो अब तक ‘डोर’, ‘हेल्लो’, ‘मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर’ और ‘अब तक छप्पन 2’ जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं.

thriveglobal

4- माही गिल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल भी चंडीगढ़ से हैं. माही ने साल 2003 में ‘हवाएं’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ‘देव डी’ फ़िल्म के लिए जाना जाता है. इसके आलावा वो ‘गुलाल’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘ज़ंज़ीर’, ‘बुलेट राजा’ और ‘बुद्धा इन ट्रैफ़िक जाम’ जैसी फ़िल्में भी कर चुकी हैं. 

indianexpress

5- रणविजय सिंह 

एमटीवी ‘रोडीज़ सीज़न 1’ के विनर रणविजय सिंह का जन्म वैसे तो जालंधर में हुआ था, लेकिन वो चंडीगढ़ में पले बढे. रणविजय ने साल ‘टॉस’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो अब तक ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘एक्शन रीप्ले’, ‘मुंबई कटिंग’, ‘धरती’, ‘मोड़’ और ‘3 AM’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

timesofindia

6- सुरवीन चावला 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी चंडीगढ़ से हैं. सुरवीन ने साल 2003 में टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस भी रहीं. सुरवीन ने साल 2014 में आयी फ़िल्म ‘Hate Story 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

patrika

7- सरगुन मेहता 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी चंडीगढ़ से हैं. सरगुन ने साल 2009 में ’12/24 करोल बाग़’ सीरियल से टीवी डेब्यू किया था. इसके अलावा ‘फुलवा’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘हमने ली है शपथ’ और ‘बालिका बधु’ जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

dailypioneer

8- प्रिंस नरूला 

रियलिटी शो किंग प्रिंस नरूला भी चंडीगढ़ से हैं. प्रिंस एमटीवी ‘रोडीज़ 12’, ‘स्प्लिट्सविला 8’, ‘बिग बॉस 9’ और ‘नच बलिए 9’ के विनर रह चुके हैं. इसके अलावा वो ‘बढ़ो बहु’, ‘लाल इश्क़’, ‘नागिन 3’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ सीरियल में काम कर चुके हैं. 

timesofindia

9- बानी जे 

एक्ट्रेस और फ़िटनेस मॉडल बानी जे भी चंडीगढ़ से हैं. बानी एमटीवी ‘रोडीज़ 4’ से सुर्ख़ियों में आई थीं. इसके बाद वो ‘रानी महल’, ‘बिग बॉस 10’, ‘ख़तरों के खिलाड़ी 4’ में भी दिख चुकी हैं. इसके अलावा बानी ‘आपका सुरूर’, ‘साउंडट्रैक’, ज़ोरावर’ और ‘इश्केरिया’ फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

bodyandstrength

10- किरण खेर 

बॉलीवुड की दिग्गज़ एक्ट्रेस किरण खेर भी चंडीगढ़ से हैं. किरण का जन्म वैसे तो बैंगलोर में हुआ था, लेकिन बचपन से लेकर जवानी तक चंडीगढ़ में ही रहीं. इसी शहर में उन्होंने एक्टिंग सीखी. किरण 1983 से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. वो वर्तमान में चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं.

india

आप में से जिस-जिसके पास चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बारे में जानकारी है हमारे साथ शेयर करें.