बॉलीवुड एक्टर्स की ज़िंदगी में एक मोड़ ऐसा आता है जब अधिक उम्र के चलते उन्हें फ़िल्में मिलनी बंद हो जाती हैं. लेकिन हॉलीवुड में उम्र कोई मायने नहीं रखती. वहां 70 वर्ष की उम्र में भी एक्टर ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आते हैं. हॉलीवुड में आज भी कई ऐसे एक्टर हैं जो 70-75 की उम्र में भी एक्शन रोल में फ़िट नज़र आते हैं.
आज हम आपको हॉलीवुड के 5 ऐसे ही एक्शन स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं-
1- क्लिंट ईस्टवुड (90)
कोरोना महामारी ने भले ही हॉलीवुड की रफ़्तार कम कर दी हो, लेकिन हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर क्लिंट ईस्टवुड ‘Cry Macho’ का निर्देशन करने से नहीं रुके. ईस्टवुड ने साल 2018 में ‘द म्यूल’ फ़िल्म में ड्रग स्मगलर का किरदार निभाया था.
2- सिल्वेस्टर स्टेलोन (74)
हॉलीवुड में ‘रैम्बो’ के नाम से मशहूर सिल्वेस्टर स्टेलोन 74 की उम्र में भी हॉलीवुड के टॉप एक्शन स्टार हैं. सिल्वेस्टर स्टेलोन ने करियर में अधिकतर एक्शन फ़िल्में ही की हैं. फ़ैंस जल्द ही उन्हें ‘The Expendables 4’ में दमदार एक्शन करते हुए देख सकते हैं.
3- अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (73)
73 वर्षीय अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर आज भी हॉलीवुड के नंबर वन एक्शन स्टार हैं. अर्नोल्ड पिछले साल ‘Terminator: Dark Fate’ में ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आए थे. इस उम्र में भी वो पहले जितने ही फ़िट नज़र आते हैं. फ़ैंस उन्हें जल्द ही ‘The Legend Of Conan’ फ़िल्म में देख पाएंगे.
4- डैनी ट्रेजो (76)
76 वर्षीय डैनी ट्रेजो भी हॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार्स में से एक हैं. पेशे से बॉक्सर रह चुके ‘Machete’ स्टार डैनी ‘Renegades’, ‘The Prey’, ‘Death Rider In The House Of Vampires’ और ‘Zombie Bride’ जैसी फ़िल्मों में धमाकेदार एक्शन करते दिखाई दिए थे.
5- जैकी चैन (66)
जैकी चैन दुनिया के नंबर वन मार्शल आर्ट एक्टर हैं. Hong Kong में पैदा हुआ ये एक्शन स्टार 60 की उम्र में भी ज़बरदस्त एक्शन करने में परहेज नहीं करता. 100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके जैकी हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गए थे, फ़िलहाल वो स्वस्थ्य हैं.
इनमें से आपका फ़ेवरेट स्टार कौन है?