इस महीने के आख़िर में टीवी के दो बड़े रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ऑन एयर होने जा रहे हैं. इस दौरान भाईजान और बिग बी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पिछले दो दशकों से कई बॉलीवुड स्टार्स टीवी शो होस्ट कर रहें हैं. इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स के लिए टीवी शो होस्ट करना फ़ायदे सौदा साबित हो रहा है. इन स्टार्स को छोटे से काम के लिए प्रति एपिसोड करोड़ों रुपये मिल जाते हैं. 

gqindia

आज हम आपको टीवी के 5 ऐसे ही सबसे महंगे होस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रति एपिसोड करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं– 

1. सलमान खान (बिग बॉस) 

सलमान ख़ान ने पहली बार साल 2010 में ‘बिग बॉस’ सीज़न 4 होस्ट किया था. सलमान क़रीब 1 दशक से ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें हर सीज़न के लिए करोड़ों रुपये दिए जाते हैं. 14वें सीज़न को भी सलमान ही होस्ट करने जा रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ सलमान को इस बार प्रति एपिसोड 16 करोड़ रुपये की फ़ीस दी जा रही है. 

abplive

2- अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति) 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार साल 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट किया था. बिग बी दो दशकों से KBC होस्ट कर रहे हैं. कोरोना संकट के बीच उन्होंने ने ‘KBC 12’ की शूटिंग शुरू कर दी है. जागरण जोश के मुताबिक़, बच्चन साहब को इस बार प्रति एपिसोड 3 से 5 करोड़ की फ़ीस दी जा रही है. 

thequint

3- शाहरुख़ ख़ान (टेड टॉक: नई सोच) 

किंग ख़ान टीवी के कई शो होस्ट कर चुके हैं. सलमान और अमिताभ के बाद वो टीवी के सबसे महंगे होस्ट हैं. शाहरुख़ ‘कौन बनेगा करोड़पति’, क्या आप 5वीं पास से तेज़ हैं?, ज़ोर का झटका और टेड टॉक जैसे टीवी शो होस्ट कर चुके हैं. टीओआई के मुताबिक़, किंग ख़ान टीवी शो होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं.

timesofindia

4- अक्षय कुमार (द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज 5) 

अक्षय कुमार पहली बार ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ होस्ट करने के कारण लोकप्रिय हुए थे. इसके बाद उन्होंने ‘डेयर 2 डांस’ और ‘मास्टरशेफ़ इंडिया’ टीवी शो भी होस्ट किए. डीएनए के मुताबिक़, अक्षय कुमार ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के 5वें सीजन के लिए प्रति एपिसोड 1.65 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी. 

youtube

5- आमिर ख़ान (सत्यमेव जयते) 

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने साल 2012 में सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ को होस्ट किया था. इस शो के लिए आमिर प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करते थे, जबकि ‘सत्यमेव जयते’ के 10-सेकंड के प्रोमोशनल वीडियो के लिए 20 लाख रुपये चार्ज किया करते थे. 

livelaw

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.