‘वैलेंटाइन डे’ का मौका है ऐसे में क्या मिंगल क्या सिंगल हर कोई परेशान है. मिंगल गर्लफ़्रेंड या बॉयफ़्रेंड को क्या सरप्राइज़ दें ये सोच सोचकर परेशान हैं, तो सिंगल ये सोचकर परेशान हैं कि साला इसके पास भी गर्लफ़्रेंड है, बस हम में ही कांटे हैं.
कुछ सिंगल की तो बात ही निराली है. वो ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन ये सोचकर घर पर ही बैठ जाते हैं ताकि टीवी पर कोई रोमांटिक फ़िल्म देख सकें.
अब जब बात फ़िल्मों की ही हो रही है तो आज हम आपको बॉलीवुड की 6 ऐसी फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो ‘वैलेंटाइन वीक’ में रिलीज़ हुई थीं और इन फ़िल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. ये फ़िल्में न सिर्फ़ सुपरहिट रहीं बल्कि इनमें से कई तो 100 और 200 करोड़ के पार निकल गई थीं.
1- गली बॉय (238 करोड़)
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर ये फ़िल्म 14 फ़रवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी. ‘गली बॉय’ ने ओवरऑल 238 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था.
2- पैडमैन (207 करोड़)
अक्षय कुमार-राधिका आप्टे स्टारर ये फ़िल्म वैलेंटाइन वीक यानी कि 9 फ़रवरी 2018 को रिलीज़ हुई थी. ‘पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ओवरऑल 207 करोड़ की कमाई की थी.
3- जॉली ली LLB 2 (197 करोड़)
अक्षय कुमार-हुमा कुरैशी स्टारर ये फ़िल्म 10 फ़रवरी 2017 को को रिलीज़ हुई थी. ‘जॉली ली LLB 2’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ओवरऑल 197 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4- गुंडे (120 करोड़)
रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर-प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फ़िल्म 14 फ़रवरी 2014 को रिलीज़ हुई थी. ‘गुंडे’ ने ओवरऑल 120 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था.
5- स्पेशल 26 (126 करोड़)
सच्ची घटना पर आधारित अक्षय कुमार की ये फ़िल्म 8 फ़रवरी 2013 को रिलीज़ हुई थी. ‘स्पेशल 26’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ओवरऑल 126 करोड़ की कमाई की थी.
6- माइ नेम इज़ ख़ान (223 करोड़)
शाहरुख़ ख़ान-काजोल स्टारर ये फ़िल्म 12 फ़रवरी 2010 को रिलीज़ हुई थी. ‘माइ नेम इज़ ख़ान’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ओवरऑल 223 करोड़ की कमाई की थी.
सभी मिंगल्स और सिंगल्स को वैलेंटाइन डे’ की ढेर सारी बधाईयां.