These Actors Were The First Choice For Bollywood Films: फ़िल्मों में जो एक्टर्स हमें दिख रहे होते हैं, उन्हें कास्ट करने के पीछे भी अलग ही ‘रामायण’ होती है. कभी-कभी तो फ़िल्म्स मेकर्स 2-3 एक्टर्स के बाद एक एक्टर को फ़ाइनल करते हैं. जी हां, चलिए आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के नाम बताते हैं जो सुपरहिट फ़िल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे.

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बॉलीवुड की 6 दमदार फ़िल्मों को ठुकराया था, वरना आज ये फ़िल्में भी सलमान के नाम होतीं

आइए बताते हैं पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर्स के नाम जो फ़िल्म्स के लिए पहली पसंद थे (Second Choice For Bollywood Films)-

1- कटरीना कैफ़- (ये जवानी है दीवानी)

Koimoi

2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में नैना यानी दीपिका पादुकोण का किरदार बहुत पॉपुलर हुआ था. इस फ़िल्म में ‘नैना’ के क़िरदार के लिए मेकर्स के दिमाग में बहुत सी एक्ट्रेस थीं, कई रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी कहा गया था कि ये रोल अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ़ के पास भी गया था.

2- इरफ़ान खान- (सरदार उधम सिंह)

Song Suno

2021 में रिलीज़ हुई ‘सरदार उधम सिंह’ के निर्देशक सुजीत सरकार थे. इस फ़िल्म के लिए विक्की कौशल फ़िल्ममेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि सुजीत इस फ़िल्म के लिए इरफ़ान खान को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन इरफ़ान अपनी ख़राब स्वास्थ्य के कारण ये फ़िल्म नहीं कर पाए और ऐसे ही ये फ़िल्म विक्की की झोली में जा गिरी.

3- तारा सुतारिया- (कबीर सिंह)

Indiatvnews

2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कबीर सिंह’ प्रीती और कबीर की लव स्टोरी पर आधारित थी. जिसमें प्रीती का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया था. लेकिन जब इस फ़िल्म की कास्टिंग हो रही थी, तो मेकर्स फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ की एक्ट्रेस तारा सुतारिया को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन तारा की डेट्स दूसरी फ़िल्मों के लिए तय थीं. इसीलिए वो ये फ़िल्म नहीं कर सकीं.

4- तब्बू और इरफ़ान- (बधाई हो)

TimesofIndia

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बधाई हो’ में नीना गुप्ता और गजराज राव ने अहम क़िरदार निभाया था. लेकिन निर्देशक अमित शर्मा इस फ़िल्म के लिए इरफ़ान खान और तब्बू को कास्ट करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: बॉबी देओल की किस्मत खराब थी तभी तो एक-एक करके उनके हाथ से निकलती चली गईं ये 5 Hit फ़िल्में

5- वरुण धवन- (अंधाधुन)

Bolly Views

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अंधाधुन’ का सस्पेंस बहुत ही ज़बरदस्त था. इस फ़िल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन थे. इस फ़िल्म में मेकर्स बदलापुर के एक्टर वरुण धवन को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उस वक़्त वरुण धवन और भी नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे. इसीलिए मेकर्स ने आयुष्मान ख़ुराना को कास्ट कर लिया.

6- प्रियंका चोपड़ा- (गंगूबाई काठियावाड़ी)

2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ को बेस्ट फ़िल्म का फ़िल्मफ़ेयर का अवॉर्ड मिला है. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट का बोल्ड लुक सबको पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं, संजय लीला भंसाली प्रियंका चोपड़ा को इस रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे.

7- सलमान ख़ान- ऐश्वर्या राय- रानी मुखर्ज़ी- (बाजीराव मस्तानी)

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्दशक संजय लीला भंसाली थे. इस फ़िल्म में संजय सलमान खान को पेशवा बाजीराव, मस्तानी को ऐश्वर्या राय और काशी को रानी मुख़र्जी की किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐश्वर्या और सलमान के ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक साथ काम नहीं किया. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया गया है कि ऐश्वर्या की जगह संजय बाद में करीना कपूर को कास्ट करना चाहते थे.

वैसे इन कलाकरों ने भी फ़िल्म में धमाल मचा दिया था.