Bigg Boss Contestants: बिग बॉस का 15 वां सीज़न टीवी पर जारी है, जिसमें सलमान ख़ान ‘पन पना पन पंद्रह’ बोलते हुए शो के वीकेंड की वार की शुरुआत करते हैं. पहले तो ये समझ नहीं आता ऐसी लाइंस देता कौन है? ख़ैर, वैसे तो ये शो ही क्यों बना सवाल तो वो होना चाहिए, लेकिन इस सवाल को विराम लगाते हैं, क्योंकि अगर ये शो नहीं होता तो शायद टीवी की ये एक्ट्रेसेस इतना बड़ा नाम नहीं होतीं. मोहल्ले की इस लड़ाई को बड़े लेवल पर दिखाया जाता है और इस लड़ाई ने इन एक्ट्रेसेस को कहां से कहां पहुंचा दिया है. 

बिग बॉस को पसंद करने वालों की कमी भी नहीं है. इन्होंने इन कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) को अपने सिर माथे पर सजाया है और इन्हें भर-भर के वोट भी किए हैं, जिसकी वजह से ये सबके फ़ेवरेट बन गए हैं.

ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें बिग बॉस ने सफ़लता की उन ऊंचाइयों पर बिठाया कि जहां से इनको देखने का नज़रिया ही बदल गया. 

Bigg Boss Contestants: 

ये भी पढ़ें: बिग बॉस कुछ नहीं बस बड़े बजट में मोहल्ले की लड़ाई है, जिसका होस्ट आपके पड़ोसी की जगह सलमान खान है

1. हिना ख़ान (Hina Khan)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर की अक्षरा बनी हिना ख़ान को वैसे तो काफ़ी पापुलैरिटी मिल गई थी, लेकिन उनकी एक अलग छवि बिग-बॉस के 11वें सीज़न के बाद बनीं, जब हिना को शो के बाद ‘कांस फ़ेस्टिवल’ में जाने का मौक़ा मिला. इसके बाद इन्होंने कई शो और म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है..

thequint

2. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

छोटी बहू सीरियल से सीधी-सादी भोली भाली लड़की की इमेज को तोड़ कर एक नई रुबीना दिलैक से हमको बिग-बॉस ने मिलवाया. रुबीना ने बिग बॉस 14 को जीता और उसके तुरंत बाद ही शक्ति सीरियल में काम मिला, जिसमें रुबीना की ख़ूब सराहना हुई. इसके बाद रुबीना ने कई म्यूज़िक वीडियोज़ भी किए हैं.

koimoi

3. रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

उतरन की तपस्या और भोजपुरी फ़िल्मों में रश्मि ने तो ख़ूब काम किया है, लेकिन उनकी अलग पहचान बिग-बॉस से बनी. रश्मि ने बिग-बॉस 13 में एंट्री कर ख़ूब सुर्खियां बटोरीं. शो के बाद रश्मि ने नागिन 4 में काम किया और फिर बिग-बॉस 14 और अब वो बिग-बॉस के 15वें सीज़न में भी नज़र आ रही हैं. रश्मि ने भी कई म्यूज़िक वीडियोज़ किए हैं.


wikibionet

4. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

‘ससुराल सिमर का’ की सिमर को तो सब जानते हैं अपनी दीपिका कक्कड़. दीपिका ने बिग बॉस 12 की विजेता बन सबको चौंकाया और उनको सबने पसंद भी ख़ूब किया था. इसके अलावा, लॉकडाउन में दीपिका ने अपने फ़ैंस को Vlog के ज़रिए ख़ूब एंटरटेन किया. दीपिका का शो ‘कहां हम कहां तुम’ भी ख़ूब पसंद किया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ससुराल सिमर का 2 में भी दिखाई दीं.

toiimg

5. शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill)

पंजाबी इंडस्ट्री से आई शहनाज़ कौर गिल ने लोगों के दिल में बिग बॉस 13 से जगह बनाई. पूरे देश के समाने वो इसी शो से आईं और शो में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती को ख़ूब सराहा गया. साथ ही शहनाज़ के चुलबुले पन को भी सबने ख़ूब पसंद किया. शो के बाद शहनाज़ ने बॉलीवुड फ़िल्में भले ही न की हों, लेकिन काम बहुत किया और अभी भी कर ही रही हैं.

indianexpress

6. तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash)

बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) तेजस्वी प्रकाश स्वरागिनी सीरियल के अलावा कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. वो ख़तरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा थीं. रिपोर्ट्स की मानें, तो बिग-बॉस 15 के बाद तेजस्वी, एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 की भी एक्ट्रेस हो सकती हैं.

mirchi9

7. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

‘मैनू लहंगा ले दे’, म्यूज़िक वीडियो की माहिरा शर्मा ने बिग-बॉस से अपना नाम बनाया और बड़ा नाम बनकर उभरीं. इसके बाद इनका ये म्यूज़िक वीडियो भी हर एक ज़ुबां पर रहा. शो के बाद माहिरा शर्मा को कई पंजाबी फ़िल्मों के भी ऑफ़र मिले हैं.

easterneye

8. सनी लियोनी (Sunny Leone)

बिग-बॉस के बाद सनी लियोनी को जिस्म 2 के साथ कई फ़िल्मों के मिले. सनी अब तक कई फ़िल्में और म्यूज़िक वीडियो में धमाल मचा चुकी हैं. सनी का सबसे ब्लाकबस्टर सॉन्ग ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ और ‘चार बोतल वोदका’ था.

indulgexpress

9. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

सीरियल टशन-ए-इश्क़ से करियर शुरू करने वाली जैस्मीन भसीन ने इसके बाद कई सीरियल और फ़िल्मों में भी काम किया है. जैस्मीन को उनके असली नाम से पहचान बिग-बॉस 14 की कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) बनने के बाद मिली. इसके बाद, जैस्मीन ने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया और सभी को ख़ूब पसंद किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफ़र हैं.

indianexpress

बिग-बॉस ने भला तो बहुत लोगों का किया है.