हम अक़्सर बॉलीवुड सेलेब्स की आलीशान लाइफ़स्टाइल से जुड़ी ख़बरों को सुनते रहते हैं. उनके महंगे घर, कपड़े, गाड़ियां और वगैरह-वगैरह. लेकिन हमारे टेलीविज़न सेलेब्स भी किसी से कम नही हैं. वो भी किंग साइज़ लाइफ़ एन्जॉय करना पसंद करते हैं. तब ही तो लॉकडाउन में भी इन सेलेब्स ने अपने शौक़ के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया और ख़ुद के लिए बेहद एक्सपेसिंव कारें ख़रीद लीं. कुछ ने अपने आप को ही लग्ज़री कार का बर्थडे प्रेसेंट दे दिया तो कुछ ने अपनी पुरानी ख़्वाहिश को पूरा किया. 

ये हैं वो 12 टीवी सेलेब्स, जिन्होंने लॉकडाउन के समय में स्वैंकी और लग्ज़री कारें ख़रीदकर अपना सपना पूरा किया.

1-रश्मि देसाई 

newstracklive

रश्मि देसाई काफ़ी समय से एक शानदार कार ख़रीदना चाहती थीं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था. हालांकि, जब लॉकडाउन में ढील मिली तो उऩ्होंने सबसे पहला काम अपने इस सपने को पूरा करने का ही किया. ‘बिग बॉस 13’ और ‘नागिन 4’ में नज़र आईं पॉप्युलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी पसंद की कार ख़रीदने के बाद बेहद ख़ुश हैं. रश्मि के दोस्तों ने एक्ट्रेस की गाड़ी की फ़ोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है.  

2-धीरज धूपर 

instagram

‘कुंडली भाग्य’ स्टार धीरज धूपर ने हाल ही अपने लिए एक स्वैंकी लग्ज़री कार ख़रीदी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस ब्यूटी एंड बीस्ट के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

3-ईशा सिंह 

timesnowhindi

‘इश्क़ सुभान अल्लाह’ फ़ेम एक्ट्रेस ईशा सिंह ने भी ख़ुद को कार गिफ़्ट की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोवर्स के साथ शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी लिखा, ‘ये पोस्ट एक लंबे समय से सोचे गए सपने को समर्पित है, जो कुछ समय से लिए मेरे दिमाग में छाया हुआ था. मेरे सपनों को स्वीकार करने और उन्हें हक़ीक़त बनाने के लिए मां और पापा आपका धन्यवाद. ब्रह्मांड आपके सपनों को इकट्ठा करता है, जिसे आप वहां बताते हैं और वो एक थाल पर सजकर वापस आपको परोसते हैं. मेरे लाइफ़ में ये अद्भुत पल शामिल हो गया है. ये सपना पहियों पर चलकर मेरे पास आया है.’ 

4-आसिम रियाज़ 

View this post on Instagram

✨✨❤️EID MUBARAK TO ALL..!!!

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

‘बिग बॉस 13’ में रनरअप रहे आसिम रियाज़ ने अपने लिए एक लग्ज़री स्पॉर्ट्स कार BMW 5 M series ख़रीदी और उसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कीं. बिग बॉस में आने के बाद से आसिम की पूरी लाइफ़ चेंज हो गई है. उनकी ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग है. और अब उन्होंने एक नीले कलर की स्पोर्ट्स कार ख़ुद को गिफ़्ट कर एक महंगी कार का अपना सपना भी पूरा कर लिया है.  

5-अविनाश मुख़र्जी  

View this post on Instagram

Just woke up & am overwhelmed with the birthday wishes! Thank you so much to each one of you. I’m sure you guys will make my day really special and on this special day I wanted to share with all of you my childhood dream coming true, I wanted to share the conclusion of my 22 years lived, in a photo and this is the one. Before the Filmfare black lady this @mercedesbenz black baby will be my most prized possesion ever. I’ve been able to buy my first car and fulfill my dream is just because of all your love. I’m just filled with gratitute, thank you all for loving and supporting me and I promise to keep entertaining you all till the last drop of my blood dries out. I love you all. Photograph: @meherzanmazda

A post shared by Avinash Mukherjee (@avinashmukherjee_) on

‘बालिका वधू’ फ़ेम एक्टर अविनाश मुख़र्जी ने अपने 22वें बर्थडे पर एक नई गाड़ी ख़रीदी है और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही अविनाश ने अपनी पहली कार ख़रीदने पर अपने फ़ैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, ‘फ़िल्मफेयर ब्लैक लेडी से पहले मर्सेडीज बेंज़ ब्लैक बेबी मेरी सबसे अनमोल धरोहर रहेगी. मैं अपनी पहली कार लेने का सपना आप सभी के प्यार की बदौलत पूरा कर पाया हूं.’ 

6-कनिका मान 

‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ फ़ेम एक्ट्रेस कनिका मान ने भी अपनी पहली कार ख़रीदी और को-स्टार और दोस्त निशांत मल्कानी के साथ फ़ोटो शेयर की.  

7-जन्नत ज़ुबैर 

टीन सेंसेशन जन्नत जुबैर अपने 19 वें जन्मदिन पर एक शानदार और महंगी कार ख़रीदी है. उन्होंने सफ़ेद कार के साथ सफ़ेद ड्रेस में फ़ोटो भी शेयर की, जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.   

8- तनाज़ और बख़्तियार  

पॉप्युलर टीवी कपल तनाज़ ईरानी और बख़्तियार ने जुलाई में अपने लिए कार ख़रीदी. तनाज़ अपनी नई कार को लेकर बहुत ख़ुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके पति बख़्तियार को कार का ये लाल कलर बेहद पंसद आया है.