बॉलीवुड में रीमेक फ़िल्मों का दौर आज से नहीं बल्कि, कई दशकों से चला आ रहा है. बॉलीवुड में पहले हॉलीवुड फ़िल्मों की रीमेक बनाई जाती थी, लेकिन इन दिनों साउथ फ़िल्मों की रीमेक का चालान ज़ोरों पर है. रीमेक के मामले में बॉलीवुड वाले किसी को भी नहीं छोड़ते चाहे वो चायनीज़ फ़िल्म हो या कोरियन या फिर इटालियन. इन विदेशी फ़िल्मों की रीमेक भले ही देखने लायक भी न हो, लेकिन बॉलीवुड वालों को बस रीमेक से मतलब है. 

आज हम आपको बॉलीवुड की 9 ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो थीं तो हॉलीवुड की बेहतरीन फ़िल्मों की रीमेक, लेकिन अपने बॉलीवुड वालों ने रीमेक बनाकर उनका कबाड़ा ही कर दिया. 

1- Players -The Italian Job 

अभिषेक बच्चन-बॉबी देओल स्टारर ‘Players’ हॉलीवुड की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक ‘The Italian Job’ से प्रेरित थी. हॉलीवुड फ़िल्म जहां अपने एक्शन और सस्पेंस से दर्शकों को बांधे रखती थी, वहीं इसकी बॉलीवुड रीमेक महाबोरियत फ़िल्म थी. प्लेयर्स फ़िल्म को IMDb पर 4.1/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

2- God Tussi Great Ho – Bruce Almighty 

सलमान ख़ान-प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘God Tussi Great Ho’ हॉलीवुड फ़िल्म ‘Bruce Almighty’ की रीमेक थी. जिम कैरी स्टारर ये हॉलीवुड फ़िल्म जहां एक शानदार कॉमेडी फ़िल्म थी वहीं इसका बॉलीवुड रीमेक पर सिर्फ़ हंसी ही आ सकती है. सलमान की इस फ़िल्म को IMDb पर 3.6/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

3- Action Replay – Back to the Future 

सच बताना अक्षय कुमार की ‘एक्शन रीप्ले’ देखकर किस-किस का दिमाग़ ख़राब हुआ था? ‘Action Replay’ फ़िल्म इतनी ख़राब थी कि हॉलीवुड फ़िल्म ‘Back to the Future’ के डायरेक्टर इसे देख रो पड़ते. अक्षय-ऐश्वर्या की इस फ़िल्म को को IMDb पर 4.2/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

4- Milenge Milenge – Serendipity 

शायद ही आप में से किसी ने ‘मिलेंगे मिलेंगे’ फ़िल्म देखी हो. शाहिद कपूर-करीना कपूर की ‘Milenge Milenge’ भी हॉलीवुड फ़िल्म ‘Serendipity’ की रीमेक थी. लेकिन बेहद ही ख़राब रीमेक थी. इसी के चलते ‘मिलेंगे मिलेंगे’ को IMDb पर सिर्फ़ 4.1/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

5- Yuvvraj – Rain Man 

सुभास घई निर्देशित मल्टी स्टारर फ़िल्म ‘Yuvvraj’ सुपर फ़्लॉप रही थी. सलमान ख़ान की ये फ़िल्म ऑस्कर विनर हॉलीवुड फ़िल्म ‘Rain Man’ की रीमेक थी. जितनी अच्छी हॉलीवुड ‘रेन मैन’ फ़िल्म थी उतनी ही बुरी इसकी रीमेक ‘युवराज’ थी. ‘युवराज’ को IMDb पर 4.3/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

6- Kyon Ki – One Flew Over the Cuckoo’s Nest 

सलमान ख़ान अच्छी ख़ासी फ़िल्मों की कहानी बिगाड़ने के लिए भी जाने जाते हैं. हॉलीवुड फ़िल्म ‘One Flew Over the Cuckoo’s Nest’ की कहानी शानदार थी, लेकिन इसकी बॉलीवुड रीमेक ‘Kyon Ki’ उतनी ही बकवास फ़िल्म थी. सलमान की इस फ़िल्म को IMDb पर 5.5/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

7- Bichhoo – Leon the Professional 

हॉलीवुड फ़िल्म ‘Leon the Professional’ एक कल्ट क्लासिक फ़िल्म थी. वहीं इसकी बॉलीवुड रीमेक ‘Bichhoo’ एक सेंसलेस फ़िल्म थी. बॉबी देओल-रानी मुखर्जी स्टारर इस फ़िल्म को IMDb पर 5/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

8- Game – And Then There Were None 

अभिषेक बच्चन स्टारर ‘Game’ हॉलीवुड फ़िल्म ‘And Then There Were None’ की रीमेक थी. ये हॉलीवुड फ़िल्म जहां एक शानदार एक्शन फ़िल्म थी, वहीं इसकी बॉलीवुड रीमेक बेहद ही बोरिंग फ़िल्म थी. इस फ़िल्म को IMDb पर 5.2/10 रेटिंग मिली है.

feedingtrends

9- Singh is Kinng – Miracles 

‘Singh is Kinng’ फ़िल्म में अक्षय कुमार का किरदार जैकी चैन की फ़िल्म ‘Miracles’ से प्रेरित था. अक्षय-कटरीना स्टारर इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ने ठीक ठाक बिज़नेस किया था. इस फ़िल्म को IMDb पर 5.7/10 रेटिंग मिली है. 

feedingtrends

इन 9 फ़िल्मों में से आपके हिसाब से सबसे ख़राब रीमेक कौन सी थी?