बॉलीवुड (Bollywood) में आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर बहुत बहस होती है. ज़ाहिर है जिन लोगों के कनेक्शन फ़िल्मी दुनिया में होते हैं, उन्हें आसानी से काम मिलता है. वहीं, बाहरी लोगों का काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ता है. हालांकि, कुछ स्टार्स (Stars) ऐसे भी हैं, जिन्हें हम आउटसाइडर समझते हैं, मगर हक़ीक़त में वो होते नहीं.
बल्कि इन स्टार्स के फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़े तगड़े कनेक्शन होते हैं. इनमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक का नाम शामिल हैं. (Bollywood Actors Who Are Not Outsiders)
आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे- Stars Filmy Connections
1. विकी कौशल
विकी कौशल के पिता एक प्रसिद्ध स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल हैं, जिन्होंने दंगल, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और कृष 3 सहित 100 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है.
2. कियारा आडवाणी
क्या आप जानते हैं कि कियारा आडवाणी का संबंध जूही चावला और अशोक कुमार से है? जूही चावला कियारा के पैरेंट्स की दोस्त हैं और एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि जूही ने उन्हें अपने घर की पार्टी में फ़िल्म निर्देशकों से मिलवाया था. वहीं, कियारा की दूसरी नानी भारती गांगुली अशोक कुमार की बेटी थीं.
3. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह को एक आउटसाइडर समझा जाता है, मगर वो है नहीं. रणवीर की मां अंजू भवनानी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर की चचेरी बहन हैं. यानि रिश्तेदारी के हिसाब से रणवीर और सोनम कज़िन हैं. इसके अलावा वो कैरेक्टर आर्टिस्ट चांद बर्क के नाती भी हैं.
4. यामी गौतम
यामी गौतम ने विक्की डोनर के साथ अपनी शुरुआत करने से पहले फेयर एंड लवली के विज्ञापन में काम किया था. वो मुकेश गौतम की बेटी हैं, जो पंजाबी फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. उनकी बहन भी पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं.
5. अमीषा पटेल
अमीषा पटेल भी बड़े रसूखदार परिवार से हैं. वो वकील-राजनेता बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं, जो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश कमेटी की अध्यक्ष थीं. कहा जाता है कि उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ में सिर्फ़ इसलिए कास्ट किया गया क्योंकि उनके पिता राकेश रोशन के अच्छे दोस्त हैं.
6. तारा सुतारिया
तारा सुतारिया का भी फ़िल्मी कनेक्शन काफ़ी स्ट्रॉन्ग है. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा की क़रीबियां जॉन अब्राहम की फ़ैमली से हैं. उनका परिवार जॉन अब्राहम और कपूर परिवार का पुराना दोस्त है.
7. सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी भी एक बड़े परिवार से आते हैं. उनके पिता विरप्पा शेट्टी एक होटल व्यवसायी थे, जिनका फ़िल्म इंडस्ट्री में अच्छा-ख़ासा कनेक्शन था. यहां तक कि सलमान ख़ान से लेकर जैकी श्राफ़ तक सुनील शेट्टी के दोस्त रहे हैं.
8. अजय देवगन
अजय देवगन लोकप्रिय एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे हैं, जिन्होंने इश्क़ और मिस्टर इंडिया जैसी फ़िल्मों के लिए स्टंट डायरेक्ट किए थे. उनकी मां वीना देवगन भी एक फिल्म निर्माता हैं. इसके अलावा, उनके चचेरे भाई अनिल देवगन एक फ़िल्म निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं.