आज कल Couples के बीच नया Trend चला है और वो Trend है Live In Relationship. बहुत से लोग शादी से पहले Live In Relationship में रहना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें नज़दीक से अपने पार्टनर को जानने-पहचाने का मौक़ा मिल सके. सिर्फ़ आम Couples ही नहीं, हमारे बॉलीवुड में भी बहुत सी ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने Live In Relationship में रह कर इस Trend को बढ़ावा दिया है.
जोड़ियों की लिस्ट पर ध्यान दीजिएगा:
1. आमिर ख़ान-किरन राव
आमिर ख़ान और किरन की मुलाक़ात फ़िल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी और शादी से पहले ये दोनों भी Live In Relationship में थे.
2. अभय देओल-प्रीति देसाई
3 साल तक Live In में रहने के बाद इन दोनों की राहें अलग-अलग हो गई थी.
3. बोनी कपूर-श्रीदेवी
शादी से पहले 3 महीने तक ये कपल भी Live In Relationship में रहा था.
4. अनुराग कश्यप-कल्कि
बॉलीवुड की ये जानी-मानी जोड़ी भी प्यार में पड़ने के बाद कई सालों तक Live In Relationship रही थी.
5. अमीषा पटेल-विक्रम भट्ट
अभिनेत्री अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट का अफ़ेयर पब्लिक था और दोनों Live In में थे.
6. जॉन-बिपाशा
जॉन-बिपाशा की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक थी. ये कपल भी कई सालों तक Live In Relationship में रहा, हांलाकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
7. कुणाल खेमू-सोहा अली ख़ान
शादी से पहले बॉलीवुड की ये जोड़ी भी लंबे समय तक Live In Relationship रह चुकी है.
8. राजेश खन्ना-टीना मुनीम
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना और टीना मुनीम भी Live In Relationship में रह चुके थे.
9. यामी गौतम-पुलकित सम्राट
बॉलीवुड के इस यंग कपल की नज़दीकियों के किस्से कम नहीं हैं. कहा जाता है कि ये दोनों भी Live In Relationship में थे.
10. सैफ़ अली ख़ान-करीना कपूर
Rosa से ब्रेकअप के बाद सैफ़ अली ख़ान अपने टूटे हुए दिल को लेकर करीना कपूर के साथ रहने लगे थे.
11. अंकिता-सुशांत
टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाला ये कपल भी साथ ही रहता था, पर कुछ कारणों से दोनों में दूरियां आई और ये अलग हो गये.
इनमें से आपकी फ़ेवरेट जोड़ी कौन सी है?
यहां क्लिक करके आप बॉलीवुड की और स्टोरी पढ़ सकते हैं.