बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लग़्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. महंगे घर, कपड़े और शानदार महंगी गाड़ियां, ये हर सेलेब्स की रॉयल ज़िंदगी का हिस्सा हैं. हालांकि, आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि ये स्टार्स इन महंगी चीज़ों के अलावा साइकिलों का भी शौक़ रखते हैं.

जी हां, अक्सर ये स्टार्स मुंबई में राइड्स के लिए साइकिल पर निकलते हैं. बस फ़र्क इतना है कि ये साइकिलें भी इन सेलेब्स की बाकी सुविधाओं की तरह बेहद एक्सपेसिंव हैं. ऐसे में हम आपको यहां रणबीर कपूर से लेकर सारा अली ख़ान तक उन सेलेब्स की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिनकी साइकिलों की क़ीमत लाखों में है.

1.रणबीर कपूर

बीते दिनों रणबीर कपूर को अपनी नई लाल रंग की साइकिल के साथ शहर में घूमते देखा गया था. इस शानदार Mate X foldable electric bike को रणबीर ने 1 लाख 46 हज़ार रुपये में ख़रीदा है. 

2. आयुष्मान ख़ुराना और ताहिरा कश्यप ख़ुराना

आयुष्मान और ताहिरा दोनों को ही साइकिल चलाने का काफ़ी शौक है. चंडीगढ़ में रहने के दौरान साइकिलिंग इस कपल के डेली फ़िटनेस रूटीन का हिस्सा थी. ताहिरा एक पॉकेट फ़्रेंडली साइकिल Firefox Sniper D इस्तेमाल करती हैं, जिसकी क़ीमत 20 से 30 हज़ार रुपये है. वहीं, आयुष्मान के पास Scott cycle है, जिसकी क़ीमत क़रीब 3 से 6 लाख रुपये के बीच है.

3. शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के पास ने कुछ समय पहले इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो साइकिल चलाते दिख रहे थे. फ़ोटो में दिख रही इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती क़ीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच है. 

4. सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान और उनके भाई इब्राहिम को लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग करते देखा गया था. सारा ने अपनी राइड के लिए यू-बेंड चेचिस की Vogue को चुना, जिसकी क़ीमत 10 से 15 हज़ार रुपये है.

5. सूरज पंचोली

अन्य सटार्स की तुलना में सूरज पंचोली को साइकिल से ज़्यादा लगाव है. वो क़रीबन रोज़ान साइकिल चलाते हैं. उनके पास Factor 02 Miami Blue और Being Human BH 12 साइकिल है. Factor को दुनिया में सबसे ज़्यादा महंगी रोड बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है. सूरज पंचोली की Factor 02 Miami Blue की क़ीमत 5.5 लाख से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाती है. बाकी कस्टमाइज़ेशन का अलग से पैसा देना पड़ता है.

6. डेज़ी शाह

जय हो और रेस 3 जैसे फ़िल्मों में नज़र आ चुकी डेज़ी शाह के पास एक प्रीमियम Being Human electric cycle है. जिसकी क़ीमत 30 से 40 हज़ार रुपये के बीच है.

Source: Gqindia