Love It Or Hate It, But You Can Not Ignore It.

ये कहावत इंसानों से ज़्यादा टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस पर फ़िट बैठती है. आपको बिग बॉस देखना पसंद हो या नहीं, लेकिन हां आप इसे इग्ननोर नहीं कर सकते हैं. पांच दिन बाद बिग बॉस के 12वें सीज़न की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें होगा एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ़ एंटरटेनमेंट. इकरार, प्यार और तकरार वाले इस शो में इस बार कौन-कौन सेलेब्स आने वाले हैं, जानना नहीं चाहोगे?

इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाले सेलेब्स की फ़ाइनल लिस्ट आ गई, शो शुरू होने से पहले थोड़ा बहुत इनके बारे में भी जान लो.

1. भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया

indiatvnews

हाल ही सलमान खान ने लॉन्च के दौरान घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि की थी कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बिग बॉस के सीज़न-12 का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, भारती और हर्ष शो के सबसे हाई पेड कंटेस्टेंट में से एक हैं. पर क्या ये कपल घर के तनावपूर्ण माहौल में भी ख़ुद को नॉर्मल रख पाएगा?

2. श्रीसंत

punjabkesari

इंडियन क्रिकेट टीम का ये पूर्व खिलाड़ी इस बार बिग बॉस के मैदान में सब के चौके-छक्के उड़ाने के लिए तैयार है. इससे पहले श्रीसंत टीवी रिएलिटी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ में नज़र आ चुके हैं.

3. डैनी डी और महिका शर्मा

इस बार बिग बॉस में एक नहीं, बल्कि दो-दो एडल्ट स्टार दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि डैनी डी और महिका शर्मा ने भी बिग बॉस में आने के लिए बहुत ज़्यादा फ़ीस ली है.

4. दीपिका कक्कड़

Indiatoday

दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर बन कर लोगों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है, लेकिन अब बिग बॉस में जाकर वो दर्शकों को किस तरह से एंटरटेंन करती हैं, ये देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

5. स्कारलेट रोज़

स्कारलेट अकसर अपने लुक्स के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि स्कारलेट भी बिग बॉस के प्रतिभागियों में से एक हैं, उम्मीद है कि इनकी एंट्री के बाद घर में लुक्स को लेकर विवाद न हो.

6. दिव्या अग्रवाल

newsstate

दिव्या तो याद ही होंगी आपको? पिछले सीज़न में इनके एक्स बॉयफ़्रेंड प्रियांक शर्मा को देखना काफ़ी दिलचस्प था. शो में प्रियांक की हरक़तों ने दिव्या को काफ़ी निराश किया था, लगता है अब वो उसी चीज़ का जवाब देना चाहती हैं.

7. शालीन भनोट और दलजीत कौर

missmalini

करीब दो साल पहले टीवी की ये जोड़ी तलाक ले कर अलग हो चुकी है. पर ख़बर है कि ये दोनों बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने जा रहे हैं, क्या पता अलग हुआ ये कपल फिर से एक साथ आ जाए.

8. रूशाली राय

Smiles are always in fashion 😀💥

A post shared by Rushali Rai (@rushalirai1) on

रूशाली पेशे से मॉडल हैं और अब बिग बॉस में नज़र आएंगी. हम आशा करते हैं कि ये बिग बॉस के घर में कुछ नया तड़का लगाएं.

9. तनुश्री दत्ता और इशिता दत्ता

indianexpress

‘आशिक बनाया आपने’ की ये एक्ट्रेस लंबे समय बाद दर्शकों से रू-ब-रू होने जा रही हैं, वो भी अपनी बहन इशिता के साथ. भगवान शो में इन बहनों का प्यार बरकार रखे.

10. करनवीर वोहरा

indiatvnews

पहले ऐसा कहा जा रहा था कि टीवी के इस एक्टर ने बिग बॉस मेकर्स को शो के लिए न कह दिया है, लेकिन अब वो बिग बॉस में अपनी पत्नी तीजे सिंधु के साथ एंट्री ले सकते हैं.

11. गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी

bollywoodshaadis

राम-सीता बन कर लोगों का दिल जीतने वाला ये कपल भी इस बार के बिग बॉस हाउस में दिखाई देगा.

आपको क्या लगता है इनमें से कौन सी जोड़ी घर में ज़्यादा दिनों तक टिक पाएगी. पता है काफ़ी जल्दी पूछ रहे हैं, लेकिन कुछ तो आईडिया दे ही सकते हैं न?

Source : Mensxp