बॉलीवुड के फ़ैन्स अकसर ये सोचते हैं कि पर्दे पर एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सेलेब्स अपनी रियल लाइफ़ में कैसे होंगे. बस इसी सवाल का जवाब एयरपोर्ट सेक्योरिटी के एक बंदे ने दिया है, जिसे रेडिट पर भी शेयर किया गया था.
1. दीपिका और रणवीर
दीपिका और रणवीर सिंह एयरपोर्ट से सफ़र करते वक़्त एक-दूसरे से कम ही बात करते हुए देखे जाते हैं, क्योंकि सफ़र के दौरान ये कपल अपने-अपने फ़ोन में बिज़ी रहता है. वहीं कैमरे के सामने दोनों बिल्कुल अलग बर्ताव करते हुए दिखाई देते हैं.
2. अजय देवगन और काजोल
बॉलीवुड का ये कपल ऑन कैमरे से ज़्यादा ऑफ़ कैमरा रोमांस करता दिखाई देता है.
3. ख़ुशी, जाह्नवी कपूर और सारा अली ख़ान
मीडिया वालों के साथ ख़ुशी कपूर का बर्ताव थोड़ा ठीक सा नहीं रहता है, जबिक जाह्नवी अपनी बहन के बिल्कुल विपरीत यानि सभी से विनम्रता से पेश आती है. इसके अलावा सारा का भी बर्ताव सबके साथ अच्छा रहता है.
4. विकी कौशल
पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले विकी पर्सनल लाइफ़ में काफ़ी शांत स्वभाव के हैं. इसके अलावा विकी ज़्यादा डिमांडिंग नहीं है और हर तरह के वातावरण में ख़ुद को ढाल लेते हैं.
5. बच्चन फ़ैमिली
जया बच्चन शॉर्ट टैंपर्ड हैं, तो वहीं अभिषेक बच्चन का स्वभाव ठीक-ठाक है. इसके साथ ऐश्वर्या कैमरे पर जितनी ख़ूबसूरत दिखती हैं, उससे कई गुना सुदंर वो रियल लाइफ़ में हैं और वो दिल की भी काफ़ी अच्छी हैं. अगर बात की जाए अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा की, तो कैमरे के सामने वो कुछ ज़्यादा ही नखरे दिखाती नज़र आती है.
6. कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन कैमरे के सामने जैसे दिखते हैं, वो ऑफ़ कैमरा बिल्कुल वैसे नहीं हैं. ऑफ़ कैमरा कार्तिक बहुत अजीबग़रीब जोक्स करते हैं, जो कि कम ही लोगों को पसंद आते हैं.
7. कालीन भईया यानि पकंज त्रिपाठी
पकंज त्रिपाठी निजी ज़िंदगी में बेहद संजीदा और बड़े दिलवाले टाइप शख़्स हैं.
8. सैफ़, करीना और तैमूर
तैमूर रियल लाइफ़ में हद से ज़्यादा क्यूट है. इसके अलावा उसके मम्मी-पापा यानि करीना और सैफ़ हमेशा ही एक-दूसरे से अच्छे से पेश आते दिखाई देते हैं.
9. सलमान ख़ान और श्रद्धा कपूर
सलमान ख़ान एयरपोर्ट पर कभी टाइम से नहीं पहुंचते और उन्हें हर बात पर काफ़ी जल्दी गुस्सा आ जाता है. वहीं श्रद्धा कपूर बेहद ज़मीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस हैं, यहां तक कि एक कुछ महीने पहले फ़्लाइट का इंतज़ार करते हुए वो ज़मीन तक पर बैठ गई थी.
10. अर्जुन और मलाइका
मीडिया में अर्जुन और मलाइका को लेकर कितनी ही ख़बरें क्यों न आई हों, पर रियल लाइफ़ में दोनों बिल्कुल अलग तरीके से नज़र आते हैं. यानि No Hook Up Story.
11. रणबीर और ऋषि कपूर
रियल लाइफ़ में रणबीर महिलाओं की काफ़ी इज्ज़त करते हैं. वो गार्ड से भी उतनी ही रिसपेक्ट से पेश आते हैं. वहीं उनके पापा थोड़े शॉर्ट टैंपर्ड हैं.
12. कपिल शर्मा
कपिल शर्मा को लोगों के साथ अक्सर अच्छे से बर्ताव करते हुए नहीं देखा जाता.
13. जैकलीन
जैकलीन एयरपोर्ट पर काफ़ी शांत रहती हैं और हमेशा ही सबसे अच्छे से पेश आती हैं.
14. आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बेहद संजीदा और बेहतरीन शख़्स हैं.
15. कंगना
वैसे, तो कंगना हमेशा ही बॉलीवुड वालों की क्लास लगाती नज़र आती हैं, लेकिन रियल लाइफ़ में काफ़ी प्रेमपूर्वक बर्ताव करती हैं.
16. विराट और अनुष्का
ऑफ़ कैमरा विराट उससे कई गुना ज़्यादा रोमांटिक हैं, जितना कि वो अनुष्का के साथ कैमरे पर दिखाई देते हैं.
17. शाहरूख़ ख़ान
रियल लाइफ़ में शाहरुख़ ख़ान एक काइंड, सिंपल और हंसमुख इंसान हैं. वो हमेशा ही अपने आस-पास के लोगों को अच्छा और स्पेशल फ़ील कराते हैं.