Lust Stories, Sacred Games और अब Ghoul. Netflix ने एक से बढ़कर एक धांसू देसी सिरीज़ निकाली. सभी में अलग-अलग कहानियां और किरदार, लेकिन इन सब में एक बात कॉमन दिखी…राधिका आप्टे.

Netflix की इन तीनों Original Series में राधिका आप्टे नज़र आई हैं.  

‘राधिका वही, Series नई’ वाली बात एकदम सच दिखने लगी, तो सोशल मीडिया सैनिकों को भी चुल मचने लगी. अपनी Creativity दिखाते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स ने अलग-अलग Memes के ज़रिए Netflix के मज़े लेने शुरू कर दिए.

यहां तक कि Zomato ने भी Netflix और राधिका आप्टे पर ये Meme डाला:

इन सब मज़ाक का बुरा न मानते हुए और अच्छी भावना दिखाते हुए Netflix ने भी Zomato को ये जवाब दिया.

यही नहीं, मज़ाक-मज़ाक में Omnipresent नाम की एक फ़िल्म की क्लिप भी रिलीज़ कर दी:

Netflix यहीं नहीं रुका और अपने Instagram Bio को बदलकर लिखा, ‘Just another @radhikaofficial fan account’

Netflix पर Padman दिखाई जा रही है और इसका स्पेशल अनाउंसमेंट भी एक्सट्रा स्पेशल तरीके से किया गया:

मतलब सच्ची में सोशल मीडिया पर Trolling गेम में ऐसी खेलभावना पहली बार दिखी.