बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ के बेटे आर्यन ख़ान हाल ही में हुई आईपीएल की नीलामी में दिखाई दिए थे. यहां वो अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खिलाड़ी ख़रीदने आए थे. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं, इन्हें देख लोग आर्यन को शाहरुख़ की कार्बन कॉपी कह रहे हैं.
यकीन नहीं आता तो ये देखिए:
Ohh F…
— ℣αɱριя౯™ (@SRKxCombatant) February 18, 2021
It’s like looking in the mirror isn’t it?#ShahRukhKhan #AryanKhan pic.twitter.com/pOGQJZ0xtM
अब तो आप भी यही कहेंगे कि आर्यन पक्का अपने पिता की ज़िरॉक्स कॉपी हैं. आर्यन ख़ान के हाव-भाव पिता शाहरुख़ ख़ान से मिल रहे हैं. यहां तक कि उनकी बॉडी लैंग्वेज, बाल संवारने का तरीका और माथे पर पड़ने वाले बल तक शाहरुख़ के जैसे दिख रहे हैं.
वैसे इसे थोड़ा और क्लीयर करने के लिए हमने कुछ तस्वीरें बनाई हैं. इन्हें देखने के बाद आप भी यही कहेंगे आर्यन कार्बन कॉपी हैं अपने पिता शाहरुख़ की.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन ख़ान बॉलीवुड में अपना पहला कदम कब रखते हैं.