दिवाली की धूम पूरे देश में शुरू हो चुकी है. हर तरफ़ रौशनी के बीच बॉलीवुड के जगमग सितारों की भी पार्टियां ख़बरों में हैं. कल शाम, किंग ख़ान ने भी अपने घर पर दिवाली की दावत दी. तस्वीरों से ज़ाहिर है कि ये पार्टी किसी सुपरहिट पार्टी से कम नहीं थी. कटरीना कैफ़, आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, फ़िल्म इंडस्ट्री का लगभग हर बड़ा नाम यहां मौजूद था.
देखिये पार्टी की कुछ झलक
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़