जैकलीन फ़र्नांडीज़ को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में क़रीब एक दशक बीत चुका है. साल 2009 में अलादीन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन रेस 2, किक, हाउसफ़ुल 3, जुड़वा 2 और राधे जैसे ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. आज हर भारतीय उनके नाम और काम से वाकिफ़ है.

मगर आज हम जैकलीन के बचपन से लेकर बॉलीवुड तक की उनकी जर्नी के बारे में आपको बताएंगे. साथ ही, आपको कुछ ऐसी तस्वीरें भी दिखाएंगे, जिनमें इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की ज़िंदगी में आए बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

1. 

जैकलीन फ़र्नांडीज़ का जन्म मनामा, बहरीन में हुआ था,  उनके पिता, एलरॉय फ़र्नांडीज़ श्रीलंका मूल के हैं और इनकी मां किम मलेशिया मूल की हैं, जबकि इनके नाना कनाडा मूल के और दादा-दादी गोवा में रहते थे. जैकलीन अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.

2.

साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं. 2006 में ही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में इन्होंने श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया था. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल करने के बाद जैकलीन फर्नांडिस ने श्रीलंका में टेलीविज़न रिपोर्टर के रूप में काम किया. इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम किया. 2009 में जब वो मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आईं, तो उन्हें सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन में काम मिल गया. 

3.

4. 

5.

6.

7. 

8.

9. 

10.

11.

12.

13. 

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

बता दें, जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ नज़र आएंगी. साथ ही, बच्चन पांडे, अटैक और सर्कस जेसी फ़िल्में भी उसकी झोली में हैं.

22.

ये भी पढ़ें: पहले कभी नहीं देखी होंगी प्रियंका चोपड़ा की ये 23 तस्वीरें, स्कूल से हॉलीवुड तक का सफ़र आएगा नज़र

23.