These Popular Bollywood Actors Who Ruled the 90s Cinema: 90s बॉलीवुड के लिए बहुत सुनहरा समय था. जहां बहुत से पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर्स ने राज किया था. उनकी फ़िल्में हफ्तों-हफ्तों तक थिएटर में लगी रहती थीं. उनमें से कुछ एक्टर्स का तो आज तक बॉलीवुड में दबदबा कायम है. हाल ही में इंडियन फ़िल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने एक रैंकिंग लिस्ट शेयर की. उसमें उन्होंने उस दौरान के टॉप रूलिंग एक्टर्स का नाम शेयर किया. चलिए आपको हम उन फ़ेमस एक्टर्स के नाम बताते हैं-

ये भी पढ़ें: वो 8 बॉलीवुड मूवीज़, जिन्होंने टॉक्सिक रिश्ते से इतर प्यार के असल मीनिंग को समझाया

90s में राज करने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स (Bollywood Actors Who Rules 90s)

तरन आदर्श (Indian Film Critic) ने रैंकिंग लिस्ट शेयर करते हुए, बॉलीवुड के कुछ पॉपुलर एक्टर्स के नाम बताए. जिन्होंने 1999 में भारत के राज्यों पर राज किया था. देखिए तस्वीर-

इस लिस्ट के मुताबिक, 1999 में सबसे पहले नंबर पर सलमान खान हैं, दूसरे नंबर पर शाहरुख़ खान और तीसरे और चौथे नंबर पर सनी देओल और अजय देवगन हैं. ये लिस्ट एक्टर्स के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन क्षेत्र और ओवरसीज़ के आधार पर तैयार की गई है.

Indiatimes

बता दें कि सलमान खान इसीलिए नंबर 1 पर हैं, क्योंकि उन्होंने 1999 में ‘हम दिल चुके सनम’, ‘बीवी न. 1’, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम किया था.

Telegraph India

उसके बाद दूसरे नंबर पर बारी आई, शाहरुख़ खान की. रोमांस किंग शाहरुख़ उस समय भी लोगों की दिलों की जान थे और आज भी हैं. 1999 में शाहरुख़ ने फ़िल्म ‘बादशाह’ और ‘सर आंखों पर’ में काम किया था.

ये भी पढ़ें: 90s के वो 11 सपोर्टिंग एक्टर्स जिन्होंने हमारे बचपन को शानदार बनाया, हम आज भी उन्हें मिस करते हैं

DNA India

तीसरे नंबर पर सनी देओल हैं. जिनका ‘ढाई किलो के हाथ’ वाला डायलॉग बहुत पॉपुलर है. लेकिन उस दौरान सनी देओल की फ़िल्में भी पॉपुलर थीं. उन्होंने 1999 में ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘अर्जुन पंडित’ और ‘दिल्लगी’ फ़िल्म में काम किया था.

इस बनाई गई लिस्ट में बहुत से लोगों ने अपने व्यूज़ भी दिए हैं. देखिए-

बॉलीवुड के ये एक्टर्स Gems हैं.