Entrepreneurs Television Actors: टीवी और फ़िल्म सेलेब्स को लेकर अक्सर भेदभाव किया जाता है ऐसा टीवी स्टार्स का मानना है. जबकि ये टीवी स्टार्स एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अन्य कामों में भी फ़िल्म स्टार्स से कम नहीं है. कुछ ऐसे टीवी एक्टर्स हैं, जो कमाल के बिज़नेसमैन या बिज़नेसवुमेन भी हैं. किसी का ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस है तो कोई रेस्टोरेंट के मालिक हैं. किसी की इवेंट कंपनी है तो कोई सक्सेसफ़ुल ऐड एजेंसी चला रहे हैं.

Entrepreneurs Television Actors
Image Source: espact

आइए जानते हैं वो कौन-कौन से टीवी स्टार्स हैं जो एक्टर के साथ-साथ Entrepreneurs भी है (Entrepreneurs Television Actors)

ये भी पढ़ें: टीवी के इन 8 चाइल्ड एक्टर्स के पास है करोड़ों की संपत्ति, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

1. रॉनित रॉय (Ronit Roy)

टेलीविज़न और फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रॉनित बोस रॉय एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. इन्हें हाल ही में शमशेरा, लाइगर और शहज़ादा फ़िल्म में देखा गया था, इनकी कंपनी का नाम Ace Security And Protection है, जो शाहरुख़ ख़ान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे कई ए-लिस्टर्स स्टार्स को सर्विस दे चुकी है.

2. करण कुंद्रा (Karaan Kundrra)

Voot के नए शो तेरे इश्क में घायल में नज़र आ रहे करण कुंद्रा वैसे तो किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं है. करण के पहले शो कितनी मोहब्बत है से ही उन्होंने लड़कियों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. करण अपने फ़ैमिली बिज़नेस के अलावा एक International Call Centre भी चलाते हैं.

3. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

अभिनेत्री रूपाली गांगुली जो अनुपमा बनकर सबके घरों में अपनी जगह बना चुकी हैं. वो एक्टिंग के अलावा बिज़नेसवुमेन भी हैं. रूपाली एक ऐड एजेंसी की को-फ़ाउंडर है, जो फ़िल्मों और विज्ञापनों का निर्माण करती है. इसकी नींव इन्होंने अपने पिता के साथ साल 2000 में रखी थी.

4. रवि दुबे और सरगुन मेहता (Ravi Dubey And Sargun Mehta)

फ़ेमस टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने 2019 में अपना ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस Dreamiyata Entertainment Pvt Ltd लॉन्च किया. तब से इसमें कई हिंदी सीरियल, पंजाबी फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. हिंदी टीवी शो में उड़ारियां और स्वर्ण घर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल्स की इन 7 फ़ीमेल कैरेक्टर्स का है ख़ूब रौला, बन चुकी हैं दर्शकों की फ़ेवरेट

5. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

लेफ़्ट राइट लेफ़्ट, मिले जब हम तुम, नागिन और ख़तरों के खिलाड़ी में काम कर चुके एक्टर अर्जुन बिजलानी कई शोज़ होस्ट भी कर चुके हैं. इसके अलावा, अर्जुन Star-Studded Box Cricket League में मुंबई टाइगर्स के मालिक हैं.

6. मोहित मलिक (Mohit Malik)

डोली अरमानों की और कुल्फ़ी कुमार बाजेवाला से फ़ेमस हुए मोहित मलिक मुंबई में अपनी पत्नी अदिति, जिन्हें हमने शरारर सीरियल में देखा था. उनके साथ Homemade Cafe और 1BHK नाम के दो रेस्टोरेंट चलाते हैं.

7. रक्षंदा ख़ान (Rakshanda Khan)

रक्षंदा खान, जो क्यूंकी सास भी कभी बहू थी, जस्सी जैसी कोई नहीं, नागिन 3 और अन्य कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं. ये एक एक्ट्रेस होने के अलावा इवेंट डिज़ाइन और प्रोडक्शन कंपनी की CO-Owner भी हैं, जो हाई-प्रोफ़ाइल इवेंट होस्ट करती है.

8. रणविजय सिंघा (Rannvijay Singha)

MTV Roadies के पहले सीज़न के विनर रणविजय सिंघा ने अपनी पहचान रोडीज़ से ही बनाई है. शो के विनर बनने के बाद इन्होंने Roadies को कभी नहीं छोड़ा. रणविजय Shark tank India के पहले सीज़न, Splitsvilla को भी होस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा, रणविजय सिंघा को बाइक का बहुत शौक़ है इसी के चलते उन्होंने 2012 में मुंबई में Bike Modification Outlet की स्थापना की, जिसके वो को-फ़ाउंडर हैं और मुंबई में इनके रेस्टोरेंट भी हैं.

9. आश्का गोराडिया (Aashka Goradia)

कुसुम, लागी तुझसे लगन और अन्य लोकप्रिय टेलीविज़न शो में कमाल के रोल निभा चुकीं आश्का गोराडिया अपने पति के साथ गोवा में एक Yog Studio चलाती हैं. इसके अलावा, फ़ेमस मेकअप ब्रांड Renee Cosmetics की भी फ़ाउंडर हैं.

सेलेब्स हों या आम इंसान सबके पास Plan B होना चाहिए.