फिल्मी सितारों के बारे में यही माना जाता है कि उनकी ज़िंदगी तो ऐशो-आराम की होती होगी! लेकिन दौलत और स्टारडम के बीच इन सितारों का काम ही है, जो इन्हें ‘स्टार’ बनाता है. इसलिए, अपने काम को बेहतर बनाने के लिए ये स्टार्स कुछ भी करने से गुरेज़ नहीं करते.

स्टार्स को सिर्फ़ अपनी एक्टिंग पर ही नहीं बल्कि लुक, डायलॉग, बॉडी लैंग्वेज सब पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. छोटी-छोटी बारीकियों को ठीक करने के चक्कर में कभी-कभी ये स्टार्स सेट पर ही हादसे का शिकार हो जाते हैं. हाल में ही फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान कंगना रनौत घायल हो गई थीं. उनके माथे पर तलवार से चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें 15 टांके लगाने पड़े. इस मामले को सुनकर कई ऐसी घटनाएं याद आती हैं जब बॉलीवुड कलाकार शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.

1. ऐश्वर्या राय

‘खाकी’ की शूटिंग के दौरान एक सीन में जीप को ऐश से 20 फीट की दूरी पर रुकना था. ऐश इस सीन का रिहर्सल कर रही थीं, लेकिन ड्राईवर से गाड़ी बेकाबू हो गई और ऐश गाड़ी से घायल हो गईं. उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था, ये शूटिंग नासिक में हो रही थी और एक्सिडेंट के बाद ऐश को हेलिकॉप्टर से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था.

2. शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह भी इन हादसों से अछूते नहीं रहे हैं. 2007 में फ़िल्म ‘दूल्हा मिल गया’ की शूटिंग के दौरान उनके कंधों में चोट लग गई थी. इसके बाद ‘माई नेम इज़ खान’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को दोबारा उसी कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद भी शाहरुख ने उसका इलाज नहीं करवाया. लेकिन 2013 में रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान उनके उसी कंधे में फिर से चोट लगी और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा. इसके अलावा, शाहरुख ‘कोयला’, ‘डर’, ‘दिल से’ आदि फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी घायल हो चुके हैं.

3. जॉन अब्राहम

‘फ़ोर्स-2’ के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान जॉन को घुटने में चोट लग गई थी. इसके लिए उनके घुटनों का ऑपरेशन करना पड़ा था. ऑपरेशन के बाद भी जॉन शूटिंग जारी रखने के लिए कह रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर विपुल शाह ने डॉक्टर की सलाह मानते हुए उन्हें आराम करने के लिए कहा था और आगे की शूटिंग करने से मना कर दिया था.

4. सलमान खान

अपनी फ़िल्मों में ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले सलमान को भी फ़िल्म ‘वांटेड’ के दौरान अस्पताल की शरण लेनी पड़ी थी.

5. रितिक रोशन

रितिक को फ़िल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें कई दिन तक बिस्तर पर रहना पड़ा था. फ़िल्म ‘बैंग-बैंग’ की शूटिंग के वक़्त भी रितिक को सिर में चोट लगी थी. इस चोट का तो उन्हें कई दिन तक पता ही नहीं चला था और वो बस सिरदर्द के लिए पेनकिलर लेते रहे थे. बाद में उनकी ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी थी.

6. अक्षय कुमार

अपने स्टंट्स खुद ही करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार, ‘राउडी राठौड़’ की शूटिंग के दौरान चोट लगा बैठे थे. फ़िल्म के प्री-क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग में उनके कंधे पर चोट लग गई थी. चोट के बावजूद बॉलीवुड के इस खिलाड़ी ने शूटिंग जारी रखी थी.

7. रणवीर सिंह

रणवीर किसी एक्शन सीन में नहीं बल्कि फिल्म ‘गुंडे’ के एक डांस में घायल हो गए थे. डांस के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़े. इससे उनके पीठ में चोट लग गई थी. उनके चेहरे पर भी चोट आई थी.

8. प्रियंका चोपड़ा

फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान, प्रियंका थकान और काम के प्रेशर की वजह से बेहोश हो गई थीं. इसके बाद शूटिंग 6 घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी और प्रियंका के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया था.

Lifein70mm

9. आमिर खान

आमिर लुधियाना में करीब 40 दिनों से फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे और एक दिन वो शूट के दौरान गिर पड़े थे. दरअसल, आमिर लंबे एक्शन सीन्स शूट कर रहे थे जिसके लिए उन्हें कई टेक देने पड़ते थे. इसी शूटिंग के दौरान उनके कंधे पर गंभीर रूप से चोट लग गई थी.

Youtube

10. वरुण धवन

फ़िल्म ‘ढिशूम’ के दौरान वरुण धवन के घुटने में चोट लग गई थी. डॉक्टर ने उन्हे एक हफ़्ते आराम करने की सलाह दी थी लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से वो 3-4 दिन ही आराम कर पाए थे.

Filmibeat

अभिनेताओं का अपने काम के प्रति जुनून ही है, जो ये अपनी फ़िल्मों में जान फूंकते हैं. वो दौर भी आपको याद ही होगा जब कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लगने पर उनकी सलामती के लिए देश भर में दुआएं की जा रही थीं

Article Source : Wittyfeed