यादों की बारात कहां से कहां ले जाती है. बैठे कहीं पर हों और बैठे-बैठे कहीं और चले जाने का भी अपना ही मज़ा है.

21वीं सदी के शुरुआती दौर में टी.वी. का अलग ही क्रेज़ था.

ये कुछ ऐतिहासिक पल हैं, जिनसे टेलिविज़न पर मच गया था तहलका.

1) MTV Bakra पर जब राहुल द्रविड़ से, एक Fan ने की शादी की बात, तब द्रविड़ के तोते उड़ गए थे

Ytimg

MTV Bakra शो हम सबके पसंदीदा टीवी प्रोग्राम में से एक था. जब एक युवती ने भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से मांग लिया उनका हाथ, तब राहुल शर्म से पानी-पानी हो गए थे. पर ‘The Wall’ ने बहुत ही सहजता से युवती को पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत दी थी.

2) इंडियन आइडल में जब अभिजीत ने गाया तड़प-तड़प के इस दिल से…

India Today

हम सबने उन्हें विजेता मान लिया. उनकी परफॉरमेंस ने हम सभी के दिलों में हलचल पैदा कर दी थी.

3) स्कूल के बाद Swat Kats की क्लास सबसे Important Class थी

Swat Kats

स्कूल में कोई क्लास मिस हो जाए. पर घर लौटकर Swat Kats के दो Cool बिल्लों को देखना सबसे ज़रूरी था.

4) ये उन दिनों की बात है जब हमें Alex का सही Pronunciation, Ah-lex पता चला था.

Buzz Feed

5) हमने जस्सी के जादुई Make-Over के लिए एक-एक दिन बड़ी मुश्किल से काटे थे.

YTimg

6) MTV Most Wanted में लोगों के ख़तों को Judge करना हमारा शौक़ था. 

Scoop Whoop

हां, हम फ़क्र से कहते हैं कि हम उन कुछ ख़ुशनसीबों से जलते थे, जिनकी चिट्ठी शहनाज़ पढ़ा करती थी.

7) कांटा लगा… गाने ने हमें न्यू रिलेशनशिप गोल्स दिए. 

YTimg

प्यार अपनी जगह और हॉरमोन्स अपनी जगह. ये गाना कई दफ़ा हमने छिपकर देखा था.

8) मां कसम देश के पहले करोड़पति, हर्षवर्धन नवाथे को देखकर कुछ कर गुज़रने का मन बना ही लिया था 

Vignette

तभी बिस्तर नज़र आ गया… और दिल ने कहा, सो ले सो ले.

9) देश के पहले All Girl’s Band, Viva 

Miss Malini

Viva को देखकर हमने भी Guitar पर हाथ आज़माया. पहली बार में ही 2 टांके पड़ गए, ये अलग बात है.

10) Pepsi का ये Love Triangle वाला Ad, हमारी ज़िन्दगी का आईना बन गया था.

11) MTV के सुपरस्टार्स को हमने उनके पहले टीवी शो में देखा था. यूं कहें कि आयुष्मान और रणविजय हमारे सामने ही बड़े हुए हैं.

MTV Roadies

12) Suhaib Iliyasi पर हमने आंखें बंद करके भरोसा किया था, जब इन्होंने कहा था की, ‘हम मिलकर बदलाव ला सकते हैं.’ 

YTimg

हालांकि, न हम लोग मिले और बदलाव तो पूछिए ही मत.

13) Andheri East में अपने पसंदीदा शो को इन पर खत लिखने का भी अपना ही मज़ा था. 

Indian Stamp Ghar

चिट्ठी भेजने के बाद हफ़्ते-हफ़्ते अपना ख़त पढ़े जाने का इंतज़ार भी अलग ही सुकून देता था.

14) इसी दौर में हमने जाना कि ‘ठंडा मतलब कोका कोला होता है.’ 

licdn

वो योगा वाले बाबा ने इसका छिछालेदर कर दिया.

15) Vodafone वाला कुत्ता, और वो वाला गाना हमारे दिमाग में घूमता ही रहता था. 

Pet Attack

हम कई बार राहों में उस कुत्ते को ढूंढा भी करते थे.

16) Sarabhai vs Sarabhai से हमें सच्ची मोहब्बत हो गई थी.

Blox Images

17) हमने दादा को T-shirt लहराते हुए देखा है, इसके लिए हम सारी रात जागे थे.

Amazon News

18) टीवी ने ही हमें हमारी बचपन की मोहब्बतों से मिलाया था.

Leisure Martini

यादों का क्या है, कहीं से भी आ जाती हैं. पर कोशिश करें किआप अच्छी यादों को ही याद करें.

Source: Buzz Feed