This Actress Was The First To Charge 1 Crore Fees Per Film : भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) 100 साल से भी ज़्यादा का सफ़र पहले ही तय कर चुका है. इस सफ़र में, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कई आइकॉनिक एक्टर और एक्ट्रेसेस देखे हैं. हालांकि, बीते कुछ समय में चीज़ें सुधार और प्रगति के साथ तेज़ी से बदल रही हैं. अब भारतीय सिनेमा मूवी लवर्स के लिए वैश्विक प्रभाव छोड़ने में सक्षम है.

hans india

ये भी पढ़ें: राशिद अनवर: वो धाकड़ पहलवान, जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया था भारत को पहला मेडल

ये दीवानगी बाहुबली, जवान, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर या पठान सहित हालिया ब्लॉकबस्टर तक सीमित नहीं है. वैश्विक प्रभाव डालने का चलन बहुत पहले ही शुरू हो गया था. राज कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं का पहले से ही वैश्विक प्रभाव रहा है. मौजूदा समय में एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस द्वारा ली जाने वाली हर फ़िल्म की फ़ीस करोड़ों में है.

क्या आप जानते हैं 1 करोड़ रुपए फ़ीस चार्ज करने वाली बॉलीवुड की सबसे पहली एक्ट्रेस कौन थी? आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

ये एक्ट्रेस ना ही दीपिका है और ना ही करीना

मौजूदा समय में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra), कैटरीना कैफ़, कंगना रनौत और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली वाली भारतीय अभिनेत्रियों में से हैं. ये अपनी फ़िल्मों के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक फ़ीस लेती हैं. खैर, ये आजकल की एक्ट्रेस को दी जाने वाली फ़ीस है. हालांकि, इससे पहले 90 के दशक में श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल, जूही चावला, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन और ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियां लाखों में ही फ़ीस लेती थीं.

scmp

कौन थी 1 करोड़ फ़ीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस?

सभी भारतीय अभिनेत्रियों में से, श्रीदेवी (Sridevi) ने अपनी शानदार एक्टिंग, डांस और सुंदरता से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई. बॉलीवुड के अलावा, श्रीदेवी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा सहित कई अन्य क्षेत्रीय सिने इंडस्ट्रीज़ में काम किया था. अपनी पहली फ़िल्म के लिए श्रीदेवी को सिर्फ़ 5000 रुपए मिले थे. उनकी पहली हिंदी फ़िल्म 1979 में आई सोलवा सावन थी. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

hindustan times

जीतेंद्र के साथ उनकी 1983 की फ़िल्म ‘हिम्मतवाला’ (Himmatwala) ने उनकी ओर सारा ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट थी. कई हिट फ़िल्मों के बाद, श्रीदेवी पहली अभिनेत्री बनीं जिन्हें एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. उस समय ऐसे बहुत कम अभिनेता थे, जिन्हें इतनी अधिक रकम मिलती थी और वे सभी मेल एक्टर्स थे. श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में लिंग आधारित ऐसी रूढ़िवादिता को ख़त्म करने का फैसला किया और ये रकम वसूल की.

ये भी पढ़ें: अमिताभ या शाहरुख़ नहीं, 90s के दशक में इस मेगास्टार ने चार्ज की थी सबसे पहले 1 करोड़ की फ़ीस

free press journal

इस फ़िल्म के लिए चार्ज किए थे 1 करोड़

फिल्म में श्रीदेवी के होने से निर्माताओं को यकीन था कि ये प्रोजेक्ट सुपरहिट होगा. इस प्रकार कई लोग उन्हें फ़ीस के रूप में 1 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुए. मूंद्रा मुदिचू फ़िल्म के दौरान ये खबर आई थी कि श्रीदेवी को रजनीकांत (Rajinikanth) से ज्यादा मेहनताना दिया जाता था. 2018 में कार्डियक अरेस्ट के कारण श्रीदेवी का निधन हो गया. उनकी मौत की ख़बर से उनके प्रशंसकों के साथ-साथ पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था.

india today