ठीक है दीदी का वीडियो याद ही होगा. 

वीडियो की तर्ज पर अपन लोगों ने भी वीडियो बना डाला था. 

और इन सब के बाद आया खेसारी लाल यादव का मशहूर गाना, ठीक है? 

मतलब गाने की Fan Following इतनी कि YouTube पर अब तक 49 Million Views मिल चुके हैं.  

इस गाने के सुपर-डुपर हिट होने के बाद खेसारी लाल ने होली स्पेशल ‘ठीक है’ गाना गाया है.  

10 मार्च को रिलीज़ हुए गाने के वीडियो को 2.1 Million से ज़्यादा Views मिल चुके हैं और ये YouTube पर 5 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में डेयरिंग खेसारी लाल इस बार की होली बिना दारू के न मनाने की बात कर रहे हैं.  


ब्लैक में दारू लिआएंगे अपने पापा को पिलाएंगे. ठीक है?