This Contestant Gave Wrong Answer In KBC : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) हमेशा इंटरनेट पर सुर्ख़ियों में रहता है. कभी सुपर ज्ञानी कंटेस्टेंट के चलते, तो कभी बिग बी की शो में होस्टिंग स्किल्स या उनके शो में बताए गए किस्सों के चलते, ये शो खबरों में अपनी जगह बना ही लेता है. हाल ही में, इसका सीज़न 15 सोनी टीवी पर प्रीमियर हो रहा है. इससे जुड़े सवाल भी काफ़ी वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?
इस सीजन की तरह शो का सीज़न 14 भी काफ़ी चर्चा में था. इसके एक एपिसोड में साहिल शिंदे (Sahil Shinde) नाम के कंटेस्टेंट आए थे, जो अपने एक ग़लत जवाब के चलते शो में सिर्फ़ 10 हज़ार रुपए ही जीत पाए. साहिल महाराष्ट्र के अमरावती से आए थे. वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं.
उनसे 3 लाख 20 हज़ार रुपए के लिए रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका उन्होंने ग़लत जवाब दे दिया. आइए आपको इस सवाल के बारे में बताते हैं.
सवाल था-
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, राजा जनक के राज्य का नाम इनमें से क्या था?
ऑप्शन थे-
A. विदेह
B. अंग
C. कोशल
D. अयोध्या
इसका सही जवाब था A- विदेह. इस प्रश्न का ग़लत जवाब देने के चलते वो सिर्फ़ 10 हज़ार रुपए की धनराशि ही घर ले जा पाए थे.
कई पुराण ग्रंथों में है इस बात का ज़िक्र
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, राजा जनक के राज्य का नाम विदेह था. राजा जनक को विदेह अथवा मिथि भी कहा जाता है. वहीं सीता को भी राजा जनक के विदेह नाम के कारण वैदेही कहा जाता है. कई धर्मग्रथों में इसका उल्लेख मिलता है. वाल्मीकि रामायण, विष्णु पुराण तथा श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार मिथिला नाम महाराज मिथि के नाम पर पड़ा. जनक नाम से अनेक व्यक्ति हुए हैं.
ये भी पढ़ें: अगर बिना चीटिंग किये KBC के 12.50 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब दे दिया तो मूछें मुंडवा लूंगा