This Contestant Took Lifeline to Answer This QueKBC यानि कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीज़न शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया जाता है. इस शो में रामायण से जुड़े काफ़ी सारे सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन इसके जवाब देने में ख़ुद को बुद्धिजीवी समझने वाले लोग भी गच्चा खा जाते हैं.

hindustan times

ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

ये हाल आम लोगों का ही नहीं, बल्कि सेलेब्स का भी है. इसके सीज़न 11 में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब वो नहीं दे पाई थीं. इसको लेकर उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया था. रामायण से जुड़ा एक ऐसा ही सवाल सीज़न 12 में एक कंटेस्टेंट से पूछा गया था.

दरअसल, इसके एक एपिसोड में शिवानी ढींगरा (Shivani Dhingra) नाम की कंटेस्टेंट आई थे, जिनको रामायण का एक मुश्किल सवाल 3.2 लाख रुपए के लिए पूछा गया था. शिवानी उत्तराखंड के ऋषिकेश से आई थीं. वो एक होममेकर थीं, जो अब दिल्ली में रहती थीं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

jagran

सवाल था-

दूरदृष्टि रखने वाले कौन से पक्षी ने हनुमान के नेतृत्व वाले खोज दल को यह जानकारी दी थी कि रावण ने सीता को बंदी बनाकर लंका में रखा है?

ऑप्शन थे-

A. गरुण

B. संपाती

C. जटायु

D. भ्रबू

हॉट सीट पर बैठी प्रत‍ियोग‍ी को भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्‍होंने इस सवाल का जवाब देने के ल‍िए लाइफ़लाइन का प्रयोग क‍िया था. इसका सही जवाब B- संपाती है.

newstrend

ये भी पढ़ें: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?

क्या है इसके पीछे की कहानी?

दरअसल, जब वानर सेना मां सीता को ढूंढने जा रही थी, तब उन्हें समुद्र के किनारे एक बिना पंख के बहुत बड़ा पक्षी मिला था. जब उसने वानर सेना पर आक्रमण करने की सोची, तो जामवंत ने उसे भगवान राम के दुख के बारे में बताया और भाई जटायु की मृत्‍यु का शोक संदेश सुनाया. इसके बारे में जानकर संपाती बहुत दुखी हुआ. जब अंगद ने उससे निवेदन किया, तो उसने उसने अपनी दूरदृष्टि से देखकर बताया सीता माता लंका में अशोक वाटिका में बंदी की तरह दुखी अवस्‍था में बैठी हैं. रामायण में उसकी भूमिका माता सीता को ढूंढने में बताई गई है.

youtube