This Director Turned Actor For 100 Crore Movie: कई बार फ़िल्म को हिट बनाने या उसे नया फ्लेवर देने के लिए डायरेक्टर को भी एक्टिंग करने के लिए मना लिया जाता है. कैमरे के पीछे रहने वाले उम्दा डारेक्टर से लोग बेहतरीन एक्टिंग की अभिलाषा रखते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि जो कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स से कमाल कर सकता है तो वो ख़ुद तो पर्दे पर आग लगा देगा.

bombay velvet
WordPress

ऐसी ही उम्मीदें दर्शकों को एक 100 करोड़ के बजट वाली मूवी से थी. इसमें स्टार्स भी एक से बढ़कर एक थे. बड़े-बड़े स्टार्स से सजी इस फ़िल्म में एक मशहूर डायरेक्टर ने भी एक्टिंग की थी, लेकिन ये फ़िल्म पर्दे पर दर्शकों को रास नहीं आई और ये अपना बजट भी न निकाल सकी. बॉक्स ऑफ़िस पर इसने बस 23 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया था वो भी घिसटते हुए. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बचपन में हकलाता था ये स्टार किड, पहली फ़िल्म से ही बन गया सुपरस्टार

रणबीर कपूर और अनुष्का ने निभाया था लीड रोल

bombay velvet
Filmymantra

नहीं समझे ये कौन सी मूवी थी? इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीडिंग स्टार थे और उनके अपोजिट नज़र आई थीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma). इस मूवी में करण जौहर ने भी एक रोल किया था. अब तो समझ ही गए होंगे आप. ये मूवी थी बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet). इस मूवी में विक्की कौशल ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: साउथ की इन 10 एक्ट्रेसेस की बचपन की तस्वीर देखकर, आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी

करण जौहर से भी करवा ली थी एक्टिंग

bombay velvet
Vestiges

भारी-भरकम स्टारकास्ट वाली मूवी का बजट 120 करोड़ रुपये था. लेकिन कमाई हुई सिर्फ़ 23 करोड़ की. इस मूवी को डायरेक्ट किया था अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने. उन्होंने इसमें फ़ेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) को कास्ट किया था. उनको एक्टिंग करने के लिए मनाने के लिए अनुराग को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. लेकिन उनकी ये मेहनत काम ना आई.

इससे पहले बना चुके थे हिट मूवी

anurag kashyap
SpotboyE

जबकि वो इस मूवी से पहले ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी कल्ट मूवी बना चुके थे. इसके दोनों ही पार्ट हिट थे. लिहाजा एक्टर्स से लेकर दर्शकों तक ने सोच लिया था ये मूवी हिट ही होगी. मगर जब ये रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफ़िस पर टिक न सकी. ये अपनी लागत भी न वसूल सकी. फ़िल्म की भटकी हुई और उबाऊ कहानी इसे ले डूबी. क्रिटिक्स ने फ़िल्म के कलाकारों को तो सराहा, लेकिन डायरेक्शन को उन्होंने बहुत ही ढीला पाया और उसकी किरकिरी की. 

क्या आपने ये फ़िल्म देखी है?