21 मार्च को पूरे देश में रंगों के त्योहार होली की धूम देखने को मिली. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले कुछ कम नहीं हैं. मायानगरी की होली में जमकर अबीर और गुलाल लगाया गया. वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपने घर पर होली पार्टी रखी थी. तो वहीं, टीवी क्वीन एकता कपूर भी टीवी स्टार्स के साथ होली का जश्न मनाती दिखाई दीं. तो ज़्यादा देर न करते हुए चलिए देखते हैं होली की मस्ती में डूबे स्टार्स की तस्वीरें…
फ़रहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर
‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के स्टार अभिमन्यू दसानी और राधिका मदान
सनी लियोन अपनी फ़ैमिली के साथ
गली बॉय फ़ेम विजय वर्मा
टीवी क्वीन एकता कपूर
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी
कटरीना कैफ़
फ़रहान अख़्तर अपने घर पर हुई होली पार्टी में डांस करते हुए
होली के रंग में रंगी शबाना आज़मी
अर्जुन रामपाल
डायरेक्टर अयान मुखर्जी
‘जंगली’ स्टार विद्युत जामवाल
‘लवयात्री’ स्टार आयुष शर्मा
Lulia Vantur
जैकलीन फ़र्नांडिस और गौरी खान
जैकी भगनानी
बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें देखकर एक बार फिर से होली खेलने का मन करने लगा होगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़