अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने गुरूवार को ही इंस्टाग्राम पर शेयर करके बताया था की जल्द ही उनके घर एक मेहमान आने वाले वाला है.
अनुष्का और विराट 2013 में पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे.
पिछले साल, अमेरिकी टेलीविज़न स्पोर्ट्स रिपोर्टर, ग्राहम बेन्सिंगर के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की जब वह अनुष्का से पहली बार मिले थे तब कितने नर्वस थे.
मगर जैसा की हम सब जानते ही हैं की उन दोनों का वो विज्ञापन कितना हिट गया था. और उसके बाद से ही उनके अफ़ेयर होने की भी ख़बरें मीडिया में आने लगी थी.
इसके बाद विराट और अनुष्का ने कई अन्य विज्ञापनों में भी साथ काम किया जिसमें Manyavar और Myntra जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल हैं.
एक ख़बर के अनुसार, Myntra ने अनुष्का और विराट को ये विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ से भी ज़्यादा रूपये दिए थे. जो की इस कपल की अब तक सबसे बड़ी ब्रांड एंडोर्स्मेंट डील मानी जा रही है.
मनीष पोरवाल, प्रबंध निदेशक, Alchemist Marketing & Talent Solutions का कहना है,
“ये दोनों एक ब्रांड में बहुत सारी ताज़गी और युवा उत्साह लाते हैं. दोनों ही शख़्सियत, व्यक्तिगत रूप से भी अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं जो एक जोड़े के रूप में उनके आकर्षण को और बढ़ाता है.”
ज़ाहिर है, विरुष्का सबके पसंदीदा कपल हैं !