Nadiya Ke Paar Actress Sadhana Singh: साल 1982 में फ़िल्म ‘नदिया के पार’ (Nadiya Ke Paar) रिलीज़ हुई थी. यूपी के छोटे से शहर जौनपुर में गढ़ी गई इस फ़िल्म की कहानी तो काफ़ी सिंपल थी, लेकिन इस फिल्म ने सबके दिलों में जगह बना ली. गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी. कहानी तो दर्शकों को पसंद आई ही थी, साथ ही गाने भी ज़बरदस्त हिट हुए थे. 

amazon

फ़िल्म में सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ‘चंदन’ के क़िरदार में नज़र आए थे. वहीं, एक्ट्रेस साधना सिंह (Sadhana Singh) ‘गुंजा’ (Gunja) के किरदार में दिखाई दी थीं. दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों को ख़ूब गुदगुदाया था. आज भी ये मूवी टीवी पर आती है तो लोग चैनल चेंज नहीं कर पाते. गुंजा की मासूमियत लोगों को इतनी पसंद आई कि लोग आज भी उनको याद करते हैं.

mubicdn

फ़िल्म के लीड एक्टर सचिन से तो हम अच्छे से वाक़िफ़ हैं. मगर शरारती गुंजा यानी कि साधना सिंह को काफ़ी वक़्त से दर्शकों ने नहीं देखा है. किसी फ़िल्म में देखा भी होगा तो आपने गौर नहीं किया होगा कि ये वही नदिया के पार वाली गुंजा है. वजह है कि इन 40 सालों में साधना सिंह का लुक पूरी तरह बदल चुका है.

news18

 वो सिनेमा में भले ही कम नज़र आएं, मगर इंस्टा पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं.

देखिए ‘नदिया के पार’ मूवी में गुंजा का क़िरदार निभाने वाली साधना सिंह अब कैसी दिखती हैं- (Nadiya Ke Paar Actress Sadhana Singh)

ये भी पढ़ें: जानिए कहां गायब है ‘प्यार का पंचनामा’ में ‘चौधरी’ का क़िरदार निभाने वाला ये एक्टर

बता दें, ‘नदिया के पार’ साधना सिंह की पहली फ़िल्म ही थी. उसके बाद उन्होंने ‘सुर सरगम’‘तुलसी’‘बदकार’ जैसी फ़िल्मों में काम किया. कुछ वक़्त पहले वो ‘जुगनी’‘जिंदगी तुमसे’ और ‘मुक्काबाज़’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आई थीं. साधना एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने फ़िल्मों में गाने भी गाए हैं.