आपको कलर्स टीवी का ‘उतरन’ शो तो याद ही होगा. साल 2008 में आए इस टीवी सीरियल में दो मेन किरदार थे. एक तपस्या, जो अमीर घर की बेटी बनी थी और दूसरी इच्छा, जो गरीब सर्वेंट की बेटी थी. दोनों ही सीरियल की शुरुआत में और बचपन के किरदारों में अच्छे दोस्त थे. (Uttaran Chhoti Ichha Aka Sparsh Khanchandani)
नन्ही इच्छा का किरदार स्पर्श खानचंदानी ने निभाया था. लोग उनकी मासूमियत पर फ़िदा हो गए थे. उस वक़्त वो महज़ 7 साल की थीं. लेकिन 15 साल गुज़रने के बाद अब वो 22 साल की हो चुकी हैं. उनका फ़ेस भी अब पहले से काफी बदल चुका है. बचपन में क्यूट सी दिखने वाली इच्छा अब बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आती हैं.
Uttaran Chhoti Ichha Aka Sparsh Khanchandani Looks Today: स्पर्श खानचंदानी को उतरन के बाद सीरियल परवरिश, CID, दिल मिल गए और रियलिटी शो ज़रा नच के दिखा में भी देखा गया था. इसके अलावा स्पर्श ने फिल्म मीना: हाफ द स्काई में भी काम किया है.
अपनी जानदार एक्टिंग की बदौलत उन्हें GR8 यंग अचीवर्स अवॉर्ड्स और ITA जैसे कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. आखिरी बार वो विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में नज़र आई थीं.
स्पर्श खानचंदानी काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फ़ैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
उनकी कई सारी तस्वीरें फैंस के बीच कई बार जमकर वायरल भी होती रहती हैं. स्पर्श को इंस्टाग्राम पर क़रीब 52 हज़ार लोग फ़ॉलो भी करते हैं.
फ़िलहाल, स्पर्श का फ़ोकस एक्टिंग की बजाय अपनी पढ़ाई पर है. साथ ही, वो सोशल वर्क भी करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 10वीं में तीन बार फ़ेल, प्यार किया तो दंगे की नौबत आ गई, शानदार एक्ट्रेस थी ये महिला