अमिताभ बच्चन और आयुष्मान ख़ुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म के ट्रेलर ने तो ग़ज़ब धमाल मचाया था, वीकेंड है फ़िल्म भी देख लीजिए, अच्छी है, रिव्यू मास्टर बोल रहे हैं.


हां तो फ़िल्म में अमिताभ का लुक तो देखा ही होगा.  

India Today

अमिताभ के लुक से डिट्टो मिलते-जुलते एक जनाब की तस्वीर सामने आई है. 

Hindustan Times

दिल्ली के ब्लॉगर, Mayank Austen Soofi ने 2019 में पुरानी दिल्ली में इस शख़्स की तस्वीर खींची थी. Soofi ने ही इस बात की जानकारी दी.

शूजीत सरकार की इस फ़िल्म में अमिताभ ने लखनऊ के एक शख़्स का किरदार निभाया है जो अपनी हवेली को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं.