सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके फ़ैंस को काफ़ी दुख पहुंचा है. इस बीच सुशांत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया. हर तरफ़ इस ट्रेलर की चर्चा है. हालही में फ़िल्म का एक डॉयलाग भी सुर्खियों में रहा और अब सुशांत सिंह की टीशर्ट पर लिखे एक शब्द ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सोमवार को ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सबसे पहले फ़ैंस का ध्यान उनके डायलॉग, ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं’ ने उनके चाहनेवालों की आंख़ें नम कर दी थीं. वहीं, अब उनकी टीशर्ट पर लिखा मैसेज सबका ध्यान खींच रहा है.
दरअसल, ट्रेलर में सुशांत सिंह एक टीशर्ट पहने हुए हैं, जिस पर ‘HELP’ लिखा है. इस पर कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत फ़िल्म की शूटिंग के दौरान भी मदद के लिए चिल्ला रहे थे.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि सुशांत की टीशर्ट उनकी आख़िरी फ़ीलिंग्स बता रही है कि उन्हें मदद की ज़रुरत है. वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा कि सुशांत हंस रहे हैं लेकिन उनकी टीशर्ट कहती है ‘HELP’ .
He is smiling but his t-shirt says ‘help’💔🥺#DilBecharaTrailer pic.twitter.com/4rUFoFohzZ
— Naina Mehra (@_itsNM_) July 6, 2020
#SushanthSinghRajput#DilBecharaTrailer
— मयंक 🌋 (@memes_walaaa__) July 6, 2020
🙄If you haven’t noticed this pic.twitter.com/BBNuOsXfJV
No words to say….!#justiceforsushantsinghrajputforum #DilBecharaTrailer #CBIforShushantSinghRajput pic.twitter.com/hdtR4eoTy7
— Sandesh Narnaware (@sandeshnarnawre) July 6, 2020
His T-shirt explains his last feeling that he need HELP#DilBecharaTrailer pic.twitter.com/is0ScOFiPh
— Ain’t_yours🌈 (@yours_loved_one) July 6, 2020
Just watched the #DilBecharaTrailer . All heart 💓 Never new Sushant , this one will stay with us forever as will Sushant ♥️. Beautifully directed with love and emotions @CastingChhabra Bhai ♥️😊. Moments like “I’m not your girlfriend,& the boy says “अभी नहीं या कभी नहीं “..👌👏🏻 pic.twitter.com/q2Pp2CIV7V
— Arav Chowdharry (@Aravchowdharry) July 7, 2020
Did you notice this?
— Soumyadipta (@Soumyadipta) July 7, 2020
This is a still of Sushant Singh Rajput from the #DilBecharaTrailer.
The face is joyous and happy but the T-shirt says just the opposite. pic.twitter.com/lkrdKyfbg7
The way he says ” Chal Jhuthi ” is just 😍❤️
— Pallabi Ghosh (@i_pallabi) July 7, 2020
His smile ❤️❤️❤️❤️#SushanthSinghRajput#DilBecharaTrailer#SushantInOurHeartsForever#SushantInOurHeartsForever pic.twitter.com/pdUEXqXEaC
बता दें, ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज़ हुआ था. John Green की क़िताब ‘The Fault In Our Stars’ पर आधारित ये फ़िल्म 24 जुलाई को डिज़िटिल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी.