कुछ ऐसे स्टार होते हैं जो अपने जाने के बाद भी लोगों को दिलों में हमेशा ज़िंदा रहते हैं. ‘वीनस ऑफ़ दी स्क्रीन’ के नाम से मशहूर मधुबाला भी उन्हीं में से एक हैं. एक ज़माने में लाखों दिलों की धड़कन रही मधुबाला को आज भी लोग किसी न किसी बहाने याद कर ही लेते हैं.
चूंकि वो इतनी बड़ी स्टार थीं तो उनकी पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी बातें करना भी लोग पसंद करते हैं. ख़ासकर उनकी लव लाइफ़ के बारे में. मधुबाला के जीवन के इस पहलू पर बहुत सी बातें और ख़बरें आपने सुनी होंगी. मगर इनमें से कौन सी सच्ची है और कौन सी झूठी इस पर रौशनी डालता हुआ एक ट्विटर थ्रेड मिला है.
इसे ट्विटर यूज़र यासिर ख़ान ने शेयर किया है. इसमें मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उनकी लव लाइफ़ को लेकर कई ख़ुलासे किए हैं. इसमें बताया गया है कि कैसे मधुबाला और दिलीप कुमार पहली बार फ़िल्म तराना कि शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. उनका ये रिश्ता नौ साल तक चला था. मतलब उन्होंने इतने सालों तक डेटिंग की थी.
Madhubala’s tragic life as narrated by her sister (a thread):
— Yaser Khan (@greeneyedabyss) May 1, 2020
Apa first fell in love with Premnath. The relationship lasted six months. It broke on grounds of religion. He asked her to convert and she refused. The next relationship was with Dilip Kumar. pic.twitter.com/QXSMezKCRI
आम धारणा ये है कि दोनों का रिश्ता मधुबाला के पिता के कारण टूटा मगर सच तो ये है कि ये दिलीप कुमार का अंहकार इस रिश्ते को ले डूबा. एक फ़िल्म कि शूटिंग की लोकेशन को लेकर दोनों का ब्रेकअप हुआ था. दरअसल, मधुबाला के पिता ताउल्लाह ख़ान ने इस ऑउडोर शूट की लोकेशन निर्माताओं से बदलने को कहा था. मगर निर्माता नहीं माने और दिलीप ने भी उनका साथ दिया.
ये बात मधुबाला के पिता को अच्छी नहीं लगी और न ही दिलीप कुमार ने उनसे कभी इसके लिए माफ़ी मांगी. नतीजा ये हुआ कि मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया. उनकी बहन कहती हैं- ‘हम दिलीप साहब कि बहुत इज़्ज़त करते थे मगर इस एक वाकये ने सब कुछ बदल कर रख दिया. दरारें पड़ गईं रिश्ता टूट गया. पर मुझे उनके एक ही शिकायत है. आपकी मोहब्बत यहां थी, आपकी चाहत यहां थीं फिर आपने ऐसा क्यों किया? वो लोकेशन को चेंज़ करने को कह सकते थे या फिर चुप रहते. उनके अंहकार ने उनके प्यार को ख़त्म कर दिया.’
इस थ्रेड में ये भी बताया गया है कि मधुबाला के पिता उतने कठोर इंसान नहीं थे जितना कि अफ़वाहें थीं. वो तो बस यही चाहते थे कि उनके बच्चे अनुशासित रहें और वो अपने काम के प्रति संजीदा रहें. मधुर भूषण ने ये भी बताया कि मधुबाला को स्ट्रीट फ़ूड खाना बहुत पसंद था. वो बुर्के में फ़ैमिली के साथ सिनेमा देखने या धूमने निकल जाया करती थीं. उन्हें उर्दू और पस्तो भाषा का ज्ञान था और बाद में इंग्लिश भी सीख ली थी.
इस थ्रेड में मधुबाला और किशोर कुमार की ज़िंदगी के बारे में भी कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं. मधुबाला जब 27 वर्ष की थीं तब उन्हें पता चला था कि बचपन से ही उनके दिल में छेद है. किशोर कुमार और वो इलाज के लिए लंदन चले गए. यहां डॉक्टर्स ने बताया कि मधुबाला के पास सिर्फ़ दो साल हैं. उनका इलाज चलता रहा और हर दो महीने के बाद किशोर उनसे मिलने आते रहते थे.
जैसा कि अख़बारों में छपा था कि किशोर कुमार मधुबाला को गाली देते थे ये सरासर झूठ था. किशोर तो उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते थे उन्होंने कभी मधुबाला को गाली नहीं दी. लंबी बीमारी के बाद 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद दिलीप कुमार भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे. बहुत से लोगों इस थ्रेड पर मधुबाला को याद करते हुए कमेंट किया है:
Thanks, many thanks, for this chain of tweets.
— Veer Sorrykar 🙏 (@sorry_kar) May 1, 2020
IMO the most beautiful actress ever, #Madhubala
What a brilliant story. Heartfelt. My uncle Dev Anand, when I asked him, whe was the best Actress and most beautiful heroine he ever worked with? Without hesitation he said ‘Madhubala’. As a child I even met her in the sets with him. She had an arora that I’ve never forgotten 🙏🏽
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) May 2, 2020
Thanks for sharing such beautifull and emotional story of #Madhubala 🙏💐
— MD Iqbal Ahmad ایم ڈی اقبال احمد (@mdiq4u) May 1, 2020
Thank you for this thread
— Zainab Sikander (@zainabsikander) May 2, 2020
You have thrown every one still in touch with the 50s and 60s of the subcontinent back on the memory lane. A sad tale of a troubled heart, so succinct yet so rich. Only those who suffer can feel the pain.#MADHOBALAWILLALWAYSBEREMEMBERED
— Akmal Wasim (@AkmalWasim) May 1, 2020
This thread clearly portrays the sadness behind the stardom
— Skin Doctor (@itchymissy) May 2, 2020
Never thought she had gone thru such painfull life .. one of the greatests heroine of her time
— #MLBagri (@Makhanlal2_) May 2, 2020
मधुबाला ऐसी नायिका थीं जिनकी जगह हमारे दिलों में आज भी कोई भी नहीं ले सकता.