शादी का सीज़न है ऐसे में सोशल मीडिया में बहुत सी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे लोग एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देख रहे हैं.
मौका था अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी का. कपूर परिवार समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से शादी की रौनक बढ़ा दी. इस ख़ास मौके पर जया बच्चन भी अभिषेक और श्वेता के साथ दुबई पहुंची थीं. ख़ुशी के इस जश्न में लोगों को जया का एक अलग रूप देखने को मिला. शादी में जया बच्चन गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने पर जमकर थिरकती नज़र आईं.
कई सालों से बॉलीवुड से अपनी दूरी बनाने वाली जया बच्चन ने ‘हुस्न है सुहाना’ पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते रह गए. लीजेंड एक्ट्रेस का डांस देख मानों ऐसा लग रहा है कि उन्हें किसी से कोई मतलब ही नहीं है और वो अपनी एक अलग ही मस्ती में डूबी हुई हैं.
जया का ये अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है. ये रहा वीडियो सिर्फ़ आपके के लिए.
Source : HT