बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च, 2023 को 66 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते गुरुग्राम में निधन हो गया था. 10 मार्च को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के एक श्मशान घाट में किया गया. अनुपम खेर, सलमान ख़ान, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, फ़रहान अख़्तर, जावेद अख़्तर समेत इंडस्ट्री के कई सितारे दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके मुंबई आवास पर पहुंचे थे. सतीश कौशिक से जुड़े दिलचस्प क़िस्से.
ये भी पढ़िए: ‘कैलेंडर’ से लेकर ‘चंदा मामा’ तक, सतीश कौशिक को फ़ैंस के दिलों में ज़िंदा रखेंगे ये 10 क़िरदार
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) बेहतरीन निर्देशक ही नहीं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी थे. दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ से पढ़े सतीश सीरियस कैरेक्टर हो या कॉमेडियन, हर किरदार को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाजवाब बना देते थे. साल 1983 में ‘जाने भी दो यारों’ फ़िल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले सतीश कौशिक को आज भी लोग मिस्टर इंडिया’ फ़िल्म के ‘कैलेंडर’, साजन चले ससुराल के ‘मुत्थु स्वामी’, दीवाना मस्ताना के ‘पप्पू पेजर’, हसीना मान जायेगी के ‘कुंजबिहारी लाल’ और आंटी ने. 1 फ़िल्म के ‘मिस्टर परेशान’ समेत कई बेहतरीन किरदारों के लिए जानते हैं.
चलिए आज आप सतीश कौशिक (Satish Kaushik) से कुछ जुड़े दिलचस्प क़िस्से भी जान लीजिये-
1- नीना गुप्ता को दिया था शादी का प्रस्ताव
सतीश कौशिक और नीना गुप्ता बेहद गहरे मित्र थे. एक समय ऐसा भी था जब सतीश ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए नीना के सामने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया था. दरअसल, नीना गुप्ता वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. इस रिलेशनशिप में रहते हुये वो प्रेग्नेंट हो गई थीं, विवियन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उनकी शादी होनी मुश्किल थी. इस दौरान नीना गुप्ता को परेशान और तनाव में देख सतीश कौशिक ने उनका सहारा बनने और उनके बच्चे को अपना नाम देना का प्रस्ताव तक दिया था.
2- सलमान और सतीश के बीच झगड़ा
साल 2002 में दिल्ली में ‘सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘तेरे नाम’ की शूटिंग चल रही थी. एक सीन की शूटिंग के दौरान सलमान के कई सारे रीटेक हो गए, तो बतौर डायरेक्टर सतीश ने नाराज़गी जताई. इस पर सलमान ग़ुस्सा हो गए और दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि प्रोड्यूसर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. प्रोड्यूसर के समझाने पर भी बात नहीं बनी, तो शूटिंग को कुछ दिनों के लिए कैंसल कर दिया गया. सलमान डायरेक्टर को बदलवाना चाहते थे और सतीश भी फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़ाने को राजी नहीं थे. इसके बाद प्रोड्यूसर ने किसी तरह दोनों को मनाया और जैसे तैसे शूटिंग पूरी हुई और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही.
3- फ़िल्म फ्लॉप होने के बाद की थी सुसाइड की कोशिश
सतीश कौशिक ने साल 1993 में Roop Ki Rani Choron Ka Raja फ़िल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये उस दौर की सबसे महंगी फ़िल्म थी. लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ़्लॉप हो गयी. सतीश कौशिक ने कैपल शर्मा शो में बताया था कि वो फ़िल्म के फ़्लॉप होने से सदमें में चले गए थे और कई बार तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश तक की थी.
4- एयरलाइंस ने जब उनकी टिकिट किसी और को बेच दी
सतीश कौशिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, एक बार उन्होंने मुंबई से गोवा जाने जाने के लिए ‘गो फ़र्स्ट एयरलाइंस’ की 2 टिकिट बुक की थी. फ़र्स्ट रो की मीडिल सीट उन्होंने 25 हज़ार रुपये में बुक की थी. लेकिन जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि एयरलाइंस ने उनकी सीट किसी जुबिन नामक पैसेंजर को बेच दीं हैं. इसके बाद उन्हें मजबूरन 3 गुना अधिक पैसे चुकाकर गोवा जाना पड़ा था. सतीश कौशिक की टीम ने रिफंड के मामले में एयरलाइंस से संपर्क करने की कोशिश कीतो उन्होंने कोई रिसपॉन्स ही नहीं दिया.
5- 2 साल के बेटे को खाया, 57 की उम्र में सेरोगेसी से बने पिता
सतीश कौशिक ने 90 के दशक में अपने 2 साल के बेटे को खो दिया था. इसके बाद उनकी पत्नी को मां बनने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आख़िरकार 57 साल की उम्र में सतीश और उनकी पत्नी शशि माता-पिता बने. आज उनकी बेटी 11 साल की हो चुकी हैं.
6- काम नहीं मिला टी इंश्योरेंस कंपनी में की नौकरी
दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ और पुणे के ‘फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ से पढ़े-लिखे होने के बावजूद सतीश कौशिक जब मुंबई पहुंचे तो उन्हें कुछ सालों तक कोई काम ही नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने एक इंश्योरेंस कंपनी में में छोटी सी नौकरी की.
7- रांची में शूटिंग का वादा निभाया
सतीश कौशिक साल 2017 में झारखंड की राजधानी रांची में ‘रांची डायरीज़’ फ़िल्म की शूटिंग की थी. इस दौरान उन्हें रांची का मौसम इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपनी आने वाली हर फ़िल्म की कुछ न कुछ शूटिंग रांची में करने का वादा किया था. वादे के मुताबिक़ साल 2019 में उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म ‘सब कुशल मंगल है’ की शूटिंग भी रांची में ही की थी. लेकिन अगले मौके तक वो जीवित ही नहीं रहे.
8- 100 रुपये में भरपेट खाने वाला रेस्टोरेंट
सतीश कौशिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, टीवी पर दिल्ली में ख़राब फ़ूड क़्वालिटी की न्यूज़ देखने के बाद उन्होंने दिल्लीवासियों को महज 100 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट खाना खिलाने के लिए यहां एक ‘अनलिमिटेड फ़ूड’ वाला रेस्तरां खोला था. इसके पीछे उनकी सोच थी कि दिल्ली के आम नागरिकों को कम पैसे में भरपेट अच्छा खाने को मिल सके. कुछ समय तक वो रेस्तरां चला, लेकिन बाद में उनके पार्टनर के पीछे हट जाने के कारण उन्हें वह रेस्तरां बंद करना पड़ा.
सतीश कौशिक कई बॉलीवुड फ़िल्मों से जुड़े हुये थे. उनके निर्देशन में बनने वाली कुछ फ़िल्में फ़्लोर पर हैं. सतीश के डायरेक्शन में बनीं आख़िरी फ़िल्म साल 2021 आई ‘कागज़’ थी. बतौर एक्टर उनकी आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म ‘छत्रिवली’ थी, जिसमें उन्होंने ‘रतन लांबा’ का किरदार निभाया था. जबकि कंगना रनौत की अपकमिंग फ़िल्म Emergency में सतीश कौशिक ने राजनीति जगजीवन राम का किरदार निभाया है. ये उनकी आख़िरी फ़िल्म होगी.