अमेरिका की फ़ेमस मैगज़ीन ‘Vanity Fair’ जिसमें कल्चर, फ़ैशन, हॉलीवुड के अलावा कई तरह के टॉपिक्स को कवर किया जाता है, में हर साल एक एडिशन हॉलीवुड का होता है. इस एडिशन की कवर फ़ोटो में टॉप सेलेब्स को शुमार किया जाता है. इस कवर फ़ोटो को लेजेंडरी फ़ोटोग्राफर Annie Leibovitz शूट करते हैं.
और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ हर बार की तरह ही इस बार भी बड़े-बड़े सेलेब्स इस कवर फ़ोटो का हिस्सा बने. जिनमें Tom Hanks, Nicole Kidman, Zendaya जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इनके साथ ही इस कवर फ़ोटो में दो फ़ेमस सेलेब्स Oprah Winfrey और Reese Witherspoon भी मौजूद हैं, इनकी उपस्थिति ने इस फ़ोटो को और भी ग्लैमरस बना दिया है.
लेकिन अगर आप इस कवर फ़ोटो को ज़ूम करके या पास से देखेंगे तो आपको इसमें बहुत बड़ा झोल नज़र आएगा.
जी हां, फ़ोटो को ज़ूम करके या ध्यान से देखने पर आपको Reese Witherspoon के पैर कुछ अलग दिखेंगे. तो क्या आपने किया गौर?
अरे ध्यान से देखिये फ़ोटो में उनके तीन पैर दिख रहे हैं. अब ये तीसरा पैर कहां से आया, इसमें सोचने वाली क्या बात है, फ़ोटोशॉप का कमाल है भाई!
लेकिन इस कवर फ़ोटो में फ़ोटोशॉप का कमाल यहीं ख़त्म नहीं हो रहा है. बल्कि इस फ़ोटो में एक झोल और भी है. जी हां, इसमें Oprah Winfrey के तीन हाथ दिख रहे हैं. अरे गौर से देखिये, तीसरा हाथ Reese Witherspoon की कमर पर है.
फ़ोटो वायरल होने के बाद Reese Witherspoon और Oprah Winfrey ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा:
Well…I guess everybody knows now…I have 3 legs. I hope you can still accept me for who I am. 😃( and I will never apologize for snuggling @Oprah .. if you get the opportunity, I highly recommend it;) https://t.co/6GyrfWxNSY
— Reese Witherspoon (@RWitherspoon) January 25, 2018
I accept your 3d leg. As I know you accept my 3d hand👋🏾👋🏾👋🏾❤️
— Oprah Winfrey (@Oprah) January 25, 2018
ट्विटर पर कई सेलेब्स ने इस फ़ोटो पर चुटकी ली:
Oprah has 3 hands in this photo. THREE HANDS. Reese: 3 legs. Oprah 3: hands. pic.twitter.com/l7EtCQc6FP
— Nichole ✨✨✨ (@tnwhiskeywoman) January 25, 2018
Her flesh is not the same color as the inside of her dress. pic.twitter.com/xW6343LpVW
— Nichole ✨✨✨ (@tnwhiskeywoman) January 25, 2018
im tryna figure out how many legs reese witherspoon’s got in here, it’s been bothering me for the last five minutes pic.twitter.com/u1uQ63sDdd
— space wifey 👑 // newt deserved better (@leiascaptain) January 25, 2018
इस फ़ोटो को देख कर लग रहा है कि ये दोनों सेलेब्स ही आने वाले समय में किसी एलियन फ़िल्म में नज़र आ सकते हैं.