फ़िल्म ‘Thugs of Hindostan’ का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. इस पोस्टर में आमिर ख़ान, कटरीना कैफ़, फ़ातिमा सना शेख़ और अमिताभ बच्चन एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. इससे पहले फ़िल्म का Motion Poster रिलीज़ कर सभी किरदारों की जानकारी दी गई थी.

इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ‘ख़ुदाबख़्श’ का किरदार निभा रहे हैं.

net

फ़िल्म में आमिर ख़ान फ़िरंगी का किरदार निभा रहे हैं.

com

फ़ातिमा सना शेख़ ‘ज़फ़ीरा’ को रोल में नज़र आएंगी.

twimg

कटरीना कैफ़ ‘सुरैया’ के रोल में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं.

india

जॉन क्लाइव के कैरेक्टर का भी मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ था.

spotboye

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म की कहानी Thugs of Hindostan फ़िलिप टेलर्स के उपन्यास ‘Confession Of Thugs’ पर आधारित है. फ़िल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. आपको बता दें कि फ़िल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज़ होगा, लेकिन फ़िल्म के लिए दिवाली तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.

Source: aajtak.intoday.in