पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में लगातार टाइगर के ज़िंदा होने की ख़बर आ रही है. अगर आप सलमान भाई के फ़ैन नहीं भी हैं, तो भी आप समझ जायेंगे कि ये किस टाइगर के बारे में बात हो रही है.
ख़ैर खुशख़बरी ये है कि ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इस बार भी सलमान भाई अपने मझे हुए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. अपने पुराने किरदार और नई कहानी के साथ इस बार टाइगर एक नए मिशन पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फ़िल्म के पिछले पार्ट की तरह कैटरीना कैफ़ फिर पाकिस्तानी जासूस का किरदार में टाइगर का साथ देती हुई दिखाई दे रही हैं.
फ़िल्म की कहानी लिखने के साथ ही अली अब्बास ज़फर इसका डायरेक्शन कर रहे हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़